Pro Kabaddi League :  यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स ने दर्ज की शानदार जीत 

0
290
Advertisement

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में बुधवार को दो अलग-अलग टीमों ने 2 अंकों के अंतर से अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। डिफेंडर सुनील कुमार की कप्तानी वाली टीम गुजरात जायंट्स ने लीग के बेहद रोमांचक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 34-32 से पटखनी दी। गुजरात ने इस तरह मौजूदा सीजन की अपनी 7वीं जीत दर्ज की और टीम तालिका में 7वें नंबर पर है। इसके अलावा दिन के अन्य मुकाबले में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 41-39 से हरा दिया।

Premier League : यूनाइटेड को बर्नले के साथ खेलना पड़ा ड्रॉ, रोनाल्डो पांच मैचों में नहीं दाग सके गोल 

7वीं जीत के साथ यूपी पहुंचा पांचवें स्थान 

Pro Kabaddi League के आठवें सीजन में यूपी योद्धा ने टाइटंस को हरा दिया और 18 मैचों में अपनी 7वीं जीत हासिल की। इस जीत से टीम 52 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई। तमिल थलाइवाज 46 अंक के साथ 8वें नंबर पर है। प्रदीप नरवाल ने आखिरकार फॉर्म में वापसी की और सुपर 10 का स्कोर बनाया। वहीं, गुजरात जायंट्स से मिली हार के बाद तेलुगु टाइटंस का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। टाइटंस की यह मौजूदा सीजन के 18 मुकाबलों में 13वीं हार का सामना करना पड़ा।

अब Team India में नजर नहीं आएंगे Wriddhiman Saha !!

दूसरे हाफ में गुजरात ने हासिल किए 20 अंक

गुजरात और टाइटंस के बीच मुकाबले में पहले हाफ तक स्कोर 14-14 से बराबर रहा। दूसरे हाफ में गुजरात ने 20 अंक हासिल किए जबकि टाइटंस 18 ही अंक बना सकी। गुजरात के लिए रेडर राकेश ने 8 अंक अर्जित किए जबकि महेंद्र राजपूत और गिरीश मारुति ने 5-5 अंक बनाए। टाइटंस के लिए रेडर रजनीश ने 10 अंक हासिल किए।

ICC ODI Rankings: विराट दूसरे और रोहित तीसरे स्थान पर बरकरार

पटना टॉप पर  तो थलाइवाज 9वें नंबर पर 

Pro Kabaddi League  की अंकतालिका में पटना पायरेट्स टीम 65 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद हरियाणा स्टीलर्स के 58 अंक हैं। यूपी योद्धा 18 मैचों में 7 जीत और 3 टाई के बाद 52 अंकों के साथ नंबर 5 पर है। गुजरात जायंट्स ने भी 18 मैचों में 7 जीत हासिल की हैं लेकिन उसके 49 अंक हैं जो 7वें स्थान पर है। थलाइवाज 9वें नंबर पर है जिसके 46 अंक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here