Pro Kabaddi League : यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को दी शिकस्त, चौथे नंबर पर पहुंची टीम

0
382

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League-2021) के मुकाबले में फजल अतराचली की अगुवाई वाली टीम यू मुंबा ने बुधवार को टेबल टॉपर बेंगलुरु बुल्स को 11 अंकों से मात दी। मुंबा ने 45-34 के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया और सीजन की 5वीं जीत दर्ज की। इस जीत की बदौलत मुंबा टीम अब तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। उसके लिए रेडर अभिषेक सिंह ने सबसे ज्यादा 11 अंक जुटाए जबकि वी अजित और राहुल ने 8-8 अंक का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Women’s Asia Cup Hockey: सेमीफाइनल में कोरिया ने भारत को दी शिकस्त, अब ब्रॉन्ज के लिए चीन से जंग

यू मुंबा ने पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया

Pro Kabaddi League के इस मैच में यू मुंबा ने पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया और 2 अंकों की बढ़त बना ली। पहले हाफ में मुंबा ने 22 अंक हासिल किए जबकि बेंगलुरु टीम 20 ही अंक बना पाई। इस दौरान दोनों ही टीमों ने रेड से 13-13 अंक जुटाए जबकि टैकल में मुंबा की टीम अव्वल साबित हुई। उसने टैकल से 7 अंक बनाए जबकि बेंगलुरु टीम 3 अंक हासिल कर सकी।

IND vs WI: Rohit Sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में करेंगे कप्तानी 

यू मुंबा ने दूसरे हाफ के शुरुआती दो मिनट में बनाई 7 अंकों की बढ़त 

यू मुंबा ने दूसरे हाफ के शुरुआती 2 मिनट बाद ही अपनी बढ़त को 7 अंकों तक पहुंचा दिया। अंतिम हाफ में मुंबा ने 23 अंक जुटाए जबकि पवन सहरावत की कप्तानी वाली टीम बेंगलुरु 14 ही अंक बना पाई। रेडर पवन सहरावत ने 14 और भारत ने 7 अंक हासिल किए लेकिन अन्य खिलाड़ी कुछ नहीं कर पाए।

Aus vs Pak :ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर संकट के बादल, जानिए वजह 

अभी भी बेंग्लुरू टीम टॉप पर 

Pro Kabaddi League के मौजूदा सत्र की अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो बेंगलुरु टीम अब भी टॉप पर कायम है। उसके 15 मैचों में 8 जीत और 1 टाई के बाद 46 अंक हैं। दूसरे नंबर दबंग दिल्ली उससे अंकों के मामले में 3 अंक पीछे है। यू मुंबा ने 13 मैचों में 5वीं जीत दर्ज की। उसके अभी तक 5 मैच टाई रहे हैं और टीम 41 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here