Pro Kabaddi League : यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमें आज भिड़ेगी

0
220

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में बुधवार को एक मुकाबला खेला जाएगा। यू मुंबा (U Mumba) और बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) की टीमें आमने-सामने होगी। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

ICC Women T20 Rankings: शेफाली वर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंची

बेंग्लुरू टॉप पर तो यू मुंबा सातवें स्थान पर

बेंगलुरु बुल्स 46 अंकों के साथ टॉप पर कायम है। उसने 14 मैचों में 8 में जीत दर्ज की, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। वहीं. यू मुंबा पॉइंट टेबल में 36 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है। मुंबा 12 मैचों में सिर्फ चार में ही जीत हासिल कर पाया, जबकि 3 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं 5 मुकाबले टाई रहे।

साउथ अफ्रीका ने IPL 2022 की मेजबानी के लिए आधिकारिक आवेदन दिया

यू मुंबा की टीम 

फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज।

Australian Open: डेनिस शापोवालोव को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे राफेल नडाल

बेंगलुरु बुल्स की टीम

पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित।

हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगू टाइटंस से खेला ड्रॉ

हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच मंगलवार को खेला गया प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League-2021) का मुकाबला 39-39 से बराबरी पर छूटा. इसके बावजूद विकास कंडोला की कप्तानी वाली टीम हरियाणा ने अंकतालिका में लंबी छलांग लगाई. हरियाणा ने टॉप-3 में एंट्री मारी. उसने मौजूदा सीजन में 14 मैचों में अपना तीसरा टाई खेला जिससे उसके अब 42 अंक हो गए हैं जबकि टाइटंस 22 अंकों के साथ 12 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here