नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के कड़े मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने तमिल थलाइवाज पर 37-35 से रोमांचक जीत हासिल की। कोच मनप्रीत सिंह की टीम ने 6 अंक से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इस सीजन में यह गुजरात की तीसरी जीत है। दिन के अन्य मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने करीबी मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 1 अंक से परास्त कर दिया। गुजरात के कप्तान सुनील कुमार ने हाई 5 अंक जुटाए जबकि रेडर महेंद्र राजपूत ने 9 अंक हासिल किए, जिसमें मैच में अंतिम रेड से मिला एक अंक भी शामिल रहा।
ICC ने जारी किया T20 World Cup Schedule, 23 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
गुजरात जायंट्स ने अहम जीत दर्ज की।
ब्रेक तक गुजरात की टीम 17-14 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज की टीम ने 3 अंक की बढ़त बना ली थी और चार मिनट का खेल बचा था। यहीं पर गुजरात जायंट्स ने वापसी की और महत्वपूर्ण जीत हासिल की।
Australian Open 2022: अजारेंका ने स्वितोलिना को दी शिकस्त, क्रेसीकोवा भी जीती
चौथे स्थान पर पहुंचा बंगाल
Pro Kabaddi League में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 1 अंक से मात दी। स्कोर 40-39 रहा। इस जीत के साथ ही प्रो कबड्डी अंकतालिका में बंगाल की टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई। एक समय 35 मिनट के बाद बंगाल वॉरियर्स के पास 6 अंक की बढ़त थी, लेकिन फिर बुल्स ने वापसी की कोशिश की और आखिरी के मिनटों पर सभी की धड़कनों को बढ़ा दिया।
IND vs SA 2nd ODI: कल इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
तमिल 31 अंकों के साथ 7वें स्थान पर
Pro Kabaddi League के मौजूद सीजन की अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो गुजरात जायंट्स 11वें स्थान पर है। वहीं तमिल 31 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। बंगाल छठी जीत के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं बेंगलुरु बुल्स का कब्जा दूसरे स्थान पर बरकरार है। बुल्स की यह इस सीजन की चौथी शिकस्त है।














































































