Pro Kabaddi League, Semifinal: आज 2 सेमीफाइनल मैच, पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा में होगी भिड़ंत 

0
256

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज यानी बुधवार को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल मैच में पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच भिड़ंत होगी। दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्‍ली के सामने बेंगलुरु बुल्‍स की चुनौती होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा मुकाबला रात 8.30 बजे खेला जाएगा।

IND vs SL T20: इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने बहाया पसीना

पटना और दिल्‍ली दूसरे स्थान पर रहते हुए सीधे सेमीफाइनल में पहुंची

Pro Kabaddi League के मौजूदा सीजन की अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो पटना और दिल्‍ली दूसरे स्थान पर रहते हुए सीधे सेमीफाइनल में पहुंची, जबकि यूपी और बेंगलुरु ने एलिमिनेटर में पुणेरी पलटन और गुजरात जायंट्स को शिकस्त दी थी। यूपी ने एलिमिनेटर में पलटन को 42- 31 से और बुल्‍स ने जायंट्स को 49- 29 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बात पटना की करें तो वो 22 मैचों में 16 जीत और एक टाई मुकाबले के साथ 86 अंकों के साथ टॉप पर रही थी, जबकि दिल्‍ली 22 मैचों में 75 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।

IPL 2022: बैंगलोर, दिल्ली और कोलकाता को बड़ा झटका, शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे ये तीन धुरंधर खिलाड़ी

सेमीफाइनल में आज इन टीमों में होगी भिड़ंत 

पटना पाइरेट्स: मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर।

यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप।

IPL 2022 में खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बोर्ड ने दी अनुमति

दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर।

बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here