Pro Kabaddi League Playoffs: शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में पहुंची यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्‍स की टीम

0
277
Advertisement

बेंगलुरु।  यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स ने अपने एलिमिनेटर मुकाबले जीतकर प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League Playoffs) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रदीप नरवाल के 18 अंक के दम पर यूपी योद्धा ने पहले एलिमिनेटर मुकाबले में पुणेरी पलटन को 42-31 से करारी शिकस्त दी जबकि दूसरे एलिमिनेटर में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाइंट्स को 49-29 परास्त कर दिया।

Premier League : 18 साल बाद लीड्स के खिलाफ खेले Cristiano Ronaldo

अब यूपी योद्धा का सामना पटना पायपेट्स से होगा 

Pro Kabaddi League के सेमीफाइनल में यूपी योद्धा का सामना बुधवार को लीग पॉइंट टेबल में टॉप पर रही पटना पाइरेट्स से होगा, जबकि इसी दिन बेंगलुरु बुल्स की भिड़ंत पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर रही दबंग दिल्ली से होगी।

NZ vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे पाएंगे ट्रेंट बोल्ट, जानिए वजह 

यूपी योद्धा ने पिछड़ने के बाद की जोरदार वापसी 

Pro Kabaddi League में यूपी और पुणेरी के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले हाफ के शुरुआती मिनटों में 8 अंक से पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की।  नरवाल का नितीश कुमार (3 अंक) और सुमित (5 अंक) ने अच्छा साथ दिया।  पुणेरी पलटन के लिए असलम इनामदार ने सुपर 10 (10 अंक) बनाया, लेकिन अन्य खिलाड़ियों से उन्हें जरूरी समर्थन नहीं मिला।

Ind vs SL: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, ये तीन स्टार खिलाड़ी बाहर 

रेडर पवन सहरावत ने हासिल किए 13 अंक 

Pro Kabaddi League में दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्‍स के लिए रेडर पवन सहरावत ने सबसे ज्‍यादा 13 अंक जुटाए। सहरावत के अलावा चंद्रन ने 7 और भरत ने 6 अंक जोड़े।  गुजरात के लिए रेडर राकेश ही सबसे ज्‍यादा 8 अंक जोड़ पाए।  राकेश के अलावा सेमीफाइनल की दौड़ में कोई और कोई खिलाड़ी नहीं चल पाया। जिससे गुजरात की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here