Pro kabaddi League : जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्‍स के बीच होगी भिड़ंत

0
512
Advertisement

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League 2021-22) के 8वें सीजन में आज यानी गुरुवार को 2 मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला पटना पाइटरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्‍स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच कांटे की टक्कर होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दूसरा और दिन का आखिरी मैच ठीक एक घंटे बाद यानी रात 8.30 खेला जाएगा।

मेलबर्न एयरपोर्ट पर फंसे Novak Djokovic, जानिए वजह

दबंग दिल्ली पहले तो बेंग्लुरु बुल्स दूसरे स्थान पर 

Pro kabaddi League 2021 की अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो बेंगलुरु बुल्स 6 मैचों में 4 जीत और 1 टाई के बाद 23 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर है। वहीं इस लीग की पहली चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 10वें स्‍थान पर है। इसके अलावा दबंग दिल्ली की टीम पहले स्थान पर है। पटना की टीम तीसरे नंबर पर है। पटना ने 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की और 1 में हार का सामना करना पड़ा। तमिल थलाइवाज 6 मैचों में 2 में जीत, 1 में हार और 3 टाई मैच में 19 अंकों के साथ 5वें स्‍थान पर है।

Pro Kabaddi League-2021: दबंग दिल्ली ने टाइटंस टीम को 36-35 से दी शिकस्त, पुणे ने गुजरात को हराया 

आज इन टीमों के बीच होंगे मुकाबलें

पटना पायरेट्स की टीम

मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर।

ICC Women’s World Cup 2022 : भारतीय महिला टीम घोषित, मिताली राज को सौंपी कमान 

तमिल थलाईवाज टीम

मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।

बेंग्लुरू बुल्स की टीम 

पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित।

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 

अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here