नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपनी 10वीं जीत दर्ज की। संदीप ढुल की कप्तानी वाली टीम जयपुर ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 54-35 से करारी शिकस्त दी। रेडर अर्जुन देशवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और 14 अंक जोड़े। दिन के अन्य मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 31 अंकों से रौंद दिया।
South Africa women’s cricket team 8 साल बाद खेलेगी टेस्ट मैच
जयपुर ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन
बेंगलुरु में खेले गए Pro Kabaddi League के मुकाबले में जयपुर ने पहले हाफ में ही 12 अंकों की बढ़त बना ली थी। उसने इस दौरान 23 अंक जुटाए जबकि टाइटंस टीम 11 ही अंक बना सकी। दूसरे हाफ में टाइटंस ने वापसी की कोशिश की और 24 अंक जोड़े जबकि जयपुर टीम ने उससे 7 अंक ज्यादा हासिल किए। इस जीत में रेडर अर्जुन देशवाल ने 14 अंक हासिल किए जबकि ऑलराउंडर ब्रजेंद्र सिंह ने 8 अंक बनाए। टाइटंस के लिए रेडर अर्जुन ने 9 अंक जुटाए।
Ind vs WI: पहले टी20 मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन
बंगाल ने पहले हाफ में बनाई बढ़त
Pro Kabaddi League के एक अन्य मैच में बंगाल वॉरियर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए तमिल थलाइवाज को 52-21 से हरा दिया। कप्तान मनिंदर सिंह ने 14 अंक जुटाए जबकि ऑलराउंडर नबीबख्श ने 13 अंक हासिल किए। थलाइवाज के लिए डिफेंडर हिमांशु ने 7 अंक जुटाए। बंगाल ने पहले हाफ में ही 18 अंकों की बढ़त बना ली थी जबकि दूसरे हाफ में उसने थलाइवाज से 13 अंक ज्यादा जोड़े।
जानिए, ये 8 खिलाड़ी लगातार 15वें IPL में खेलेंगे
जयपुर पिंक पैंथर्स की 10वीं जीत
Pro Kabaddi League के मौजूदा सत्र की अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो जयपुर पिंक पैंथर्स 21 मैचों में 10 जीत और 2 टाई के बाद 62 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है। बंगाल वॉरियर्स 21 मैचों में 8 जीत और 3 टाई के बाद 52 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है। वहीं, तमिल थलाइवाज उससे एक स्थान नीचे है जिसके पास 47 अंक हैं। तेलुगू टाइटंस 12 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है जिसने 21 में से 16 मैच हारे हैं।