नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) के 8वें सीजन में शनिवार को 3 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच बेंगलुरु बुल्स बनाम पुणेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में यू मुंबा के सामने तेलुगू टाइटंस की चुनौती होगी, जबकि तीसरे और आखिरी मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज आमने सामने होंगे। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला रात 9.30 बजे खेला जाएगा।
भारत के पूर्व फुटबॉलर Subhash Bhowmick ने दुनिया को कहा अलविदा
बेंगलुरु दूसरे तो पुणेरी पलटन 11वें स्थान पर
Pro kabaddi league की मौजूदा सत्र की अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो बेंगलुरु बुल्स 40 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। बुल्स ने 12 मैचों में 7 में जीत हासिल की, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला टाई रहा। वहीं पुणेरी पलटन 22 अंकों के साथ 12 टीमों में 11वें स्थान पर है।
IPL Mega Auction में इस बार 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
जयपुर पिंक पैंथर्स टीम सातवें स्थान पर
यू मुंबा 31 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है, जबकि तेलुगू टाइंटस 17 अंकों के साथ 12वें स्थान पर है। टाइटंस 11 में से 1 में ही जीत हासिल कर पाई। जयपुर पिंक पैंथर्स 32 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है, वहीं तमिल 31 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है।
Pro Kabaddi League: हरियाणा ने दिल्ली की दी मात, यूपी ने बंगाल को पछाड़ा
बेंगलुरु बुल्स टीम
पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित।
पुणेरी पलटन टीम
पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार।
तेलुगु टाइटन्स टीम
राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।
यू मुंबा टीम
फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज।
जयपुर पिंक पैंथर्स टीम
अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।
तमिल थलाइवाज टीम
मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।