Pro Kabaddi League: हरियाणा ने दिल्ली की दी मात, यूपी ने बंगाल को पछाड़ा 

0
430
Advertisement

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में शुक्रवार को पहले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को 3 अंकों से शिकस्त दी। दिन के दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 40-36 से परास्त किया। इस जीत के साथ ही यूपी प्रो कबड्डी अंकतालिका में बंगाल को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई। हार के बावजूद दिल्ली की टीम 43 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई हैं। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु बुल्स और तीसरे नंबर पटना पायरेट्स की टीम है। दोनों के 40-40 अंक है।

Australian Open 2022: गत चैंपियन Naomi Osaka हुईं उलटफेर का शिकार, तीसरे दौर में अमांडा से मिली शिकस्त 

विकास कंडोला ने जुटाए 13 अंक

दिन के पहले मुकाबले में कप्तान विकास कंडोला ने 13 अंक जुटाकर पीकेएल मैच में दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स को 36-33 से रोमांचक जीत दिलाई। इस मैच में दिल्ली को उनके स्टार रेडर नवीन कुमार की कमी खली। संदीप नरवाल (नौ अंक) ने इस कमी को दूर करने की कोशिश की, जिसमें नीरज नरवाल (छह अंक) और विजय (पांच अंक) के अलावा उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ मिला। मैच के शुरुआती 20 मिनट में हरियाणा का दबदबा रहा। इस दौरान टीम 19-11 से आगे रही। दिल्ली की टीम दूसरे हाफ ज्यादा मजबूत दिखी लेकिन पहले हाफ के बड़े अंतर को पाटने में नाकाम रही।

मुश्किल में फंसे साउथ अफ्रीकी कोच Mark Boucher, छिन सकता है पद

आज तीन मुकाबलें 

प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) के 8वें सीजन में शनिवार को 3 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्‍स बनाम पुणेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में यू मुंबा के सामने तेलुगू टाइटंस की चुनौती होगी, जबकि तीसरे और आखिरी मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज आमने सामने होंगे।  बुल्‍स 40 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। बुल्‍स ने 12 मैचों में 7 में जीत हासिल की, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मुकाबला टाई रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here