विशाखापट्टनम। Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 का शानदार आगाज हो गया है। पहले दिन दो बड़े मुकाबले देखने को मिली। पहले मैच में तमिल थलाइवाज के पवन सहरावत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इसके चलते तमिल थलाइवाज ने तेलेगु टाइटंस को हराकर जीत के साथ नए सीजन का आगाज किया। वहीं दूसरा मैच पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। ये काफी रोमांच से भरा रहा, क्योंकि पहले 32-32 पर मैच समाप्त हुआ लेकिन बाद में पुनेरी पलटन ने कमाल का खेल दिखाते हुए जीत हासिल की।
Opening day action ✅
Tamil Thalaivas and Puneri Paltan took home the points on Day 1 🔥 #PKL12 #GhusKarMaarenge #ProKabaddi #TeluguTitans #TamilThalaivas #BengaluruBulls #PuneriPaltan pic.twitter.com/pkrsc14d1g
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 29, 2025
ट्राई ब्रेकर में पुनेरी पलटन को मिली जीत
पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच मैच 32-32 पर समाप्त हो गया था, लेकिन फिर Pro Kabaddi League के इस मैच का रिजल्ट निकालने के लिए ट्राई ब्रेकर हुआ। दोनों टीमों को 5-5 रेड मिली थी। जिसमें पुनेरी पलटन ने मैच को 6-4 से अपने नाम किया। हालांकि ट्राई ब्रेकर में भी कुछ देर तक स्कोर बराबरी पर चलता रहा, लेकिन अंत में जीत पुनेरी पलटन की हुई। सीजन का पहला ट्राई ब्रेकर पुनेरी पलटन ने अपने नाम किया और जीत के साथ अपना खाता खोला।
Aashish Malik turned out to be the brightest among the stars tonight 💫
He is our emerging player of the day 🤩#ProKabaddi #PKL12 #BengaluruBulls pic.twitter.com/zEq8ChiPSS
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 29, 2025
पहला हाफ भी रहा था बराबर
Pro Kabaddi 2021: पुणेरी पल्टन के हुए नितिन तोमर, 61 लाख रुपए की लगी बोली
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही था। पुनेरी पलटन की तरफ से आदित्य शिंदे ने कमाल की रेडिंग करते हुए सबसे ज्यादा 9 अंक हासिल किए थे। इसके अलावा पंकज ने 4 और असलम ने 3 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। इसके अलावा पुनेरी पलटन की तरफ से गौरव खत्री ने सबसे ज्यादा 4 टेकल पॉइंट्स हासिल किए थे। Pro Kabaddi League के इस मुकाबले में दूसरे हाफ में दोनों टीमें 13-13 की बराबरी पर रही थी।
BWF World Championships: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचे; मेडल पक्का
मुकाबले में छाए बेंगलुरु बुल्स के आकाश शिंदे
Pro Kabaddi League 2021: गुजरात के सामने हरियाणा, पुनेरी पलटन से भिड़ेगी बेंगलुरू बुल्स
वहीं बेंगलुरु बुल्स की तरफ से आकाश शिंदे ने Pro Kabaddi League के पहले दिन कमाल का प्रदर्शन किया। आकाश ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंड्स हासिल किए थे। इसके अलावा आकाश को 2 अंक बोनस के रूप में मिले थे तो उन्होंने इस मैच में कुल 12 अंक हासिल किए थे। वहीं बुल्स के आशीष मलिक ने 3 रेड पॉइंट्स, 1 टेकल और 4 बोनस पॉइंस्ट के साथ कुल 8 अंक हासिल किए। अंकुश ने 4 टेकल और 1 बोनस के चलते कुल 5 अंक हासिल किए थे।