नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021) के आठवें सत्र में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया जो 24-24 से ड्रॉ रहा। दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा की टीम को 39-33 से परास्त कर दिया। मुंबा और स्टीलर्स के बीच हुए मैच में रेडर पर डिफेंडर का दबदबा देखने को मिला। मुंबई के लिए कप्तान फजेल अत्राचली ने चार अंक जुटाए। स्टीलर्स की ओर से ऑलराउंडर रोहित गूलिया ने आठ अंक बनाए।
IPL 2022 Auction: इन टीमों को नए कप्तान की दरकार, ये खिलाड़ी रेस में आगे
हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच रोमांचक रहा मैच
हरियाणा स्टीलर्स की टीम पहले हाफ में 12-10 से आगे थी लेकिन यू मुंबा की टीम दूसरे हाफ में थोड़ा अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही। मुंबई की टीम ने मुकाबले में आठ मिनट शेष रहते पहला आल आउट हासिल करने तीन अंक की बढ़त बनाई। आखिरी क्षणों में विकास कंडोला ने अत्राचली को आउट करके स्कोर बराकर किया लेकिन हरियाणा का डिफेंस अभिषेक सिंह को अंतिम वैध रेड करने से नहीं रोक पाया। वह मुंबई के आखिरी खिलाड़ी बचे थे और सुरक्षित रहकर उन्होंने टीम को ऑलआउट होने से बचा लिया।
Cricket: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराकर रचा इतिहास
सुरेंद्र गिल ने जुटाए 14 अंक
दिन के एक अन्य मैच में रेडर मनजीत (सात अंक) और स्थानापन्न खिलाड़ी अजिंक्य पवार (छह अंक) के प्रभावी प्रदर्शन से तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा टीम को 39-33 से हरा दिया। थलाइवाज के लिए डिफेंडर सागर ने पांच जबकि सुरजीत सिंह ने तीन अंक जुटाए। यूपी योद्धा की ओर से सुरेंद्र गिल ने 14 अंक बनाए लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।
Corona का असर, BCCI ने स्थगित किए रणजी ट्रॉफी सहित घरेलू टूर्नामेंट
जानिए, अंकतालिका में कौनसी टीम कहां पर
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) अंकतालिका में बेंगलुरु बुल्स 6 मैचों में 4 जीत और 1 टाई के बाद 23 अंकों के साथ टॉप पर है। यू मुंबा की टीम 6 में से 2 मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर है, उसके 20 अंक हैं। हरियाणा स्टीलर्स के 6 मैच में 15 अंक है। टीम सातवें स्थान पर है। यूपी योद्धा ने अब तक 6 में से एक मैच जीता है। टीम 14 अंक के साथ 8वें नंबर पर है।