नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (pro kabaddi league 2021) के 8वें सीजन में आज यानी सोमवार को 2 मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्सके बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच कांटे की टक्कर होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा और दूसरा मैच ठीक एक घंटे बाद यानी रात 8.30 खेला जाएगा।
India Open Badminton Tournament से हटे साई प्रणीत, जानिए वजह
तमिल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर
तमिल की टीम ने 7 में से 2 मैच जीते हैं। एक में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि 4 मैच टाई खेले। कुल 22 अंकों के साथ तमिल पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है। अब उसका सामना 7वें स्थान पर मौजूद हरियाणा से हैं। जिसने 8 में से 2 मैच जीते और 4 गंवा दिए। 2 मैच टाई रहे।
Pro Kabaddi League 2021 : पुणेरी पलटन ने बंगाल को हराया
दिल्ली और जयपुर के बीच होगी शानदार टक्कर
दिन का दूसरा मुकाबला अंक तालिका में टॉपर और 8वें नंबर पर मौजूद टीम के बीच खेला जाएगा। दबंग दिल्ली 31 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है। दिल्ली ने 7 में से 5 मैच में जीत दर्ज की है। उसने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया। 2 मुकाबले टाई रहे। प्रो कबड्डी लीग की पहली चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स 18 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। जयपुर ने 7 में से 3 मैच में जीत हासिल की और 4 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
Melbourne Summer Set: Rafael Nadal ने 89वां खिताब, महिला वर्ग में सिमोना बनी चैंपियन
तमिल थलाइवाज की टीम
मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम
रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।
दंबग दिल्ली की टीम
नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम
अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।