Pro Kabaddi League-2021: दबंग दिल्ली ने टाइटंस टीम को 36-35 से दी शिकस्त, पुणे ने गुजरात को हराया 

0
372

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में बुधवार को जोगिंदर नरवाल की कप्तानी वाली टीम दबंग दिल्ली ने अपनी चौथी जीत दर्ज की। बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को 1 अंक से परास्त कर दिया और 36-35 से जीत दर्ज की। दिल्ली टीम इस जीत के साथ एक बार फिर से तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। इससे पहले पुणेरी पलटन ने गुजरात जायंट्सको 33-26 से हरा दिया।

IND vs SA: इंडियन कैंप के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ ये अहम खिलाड़ी

दिल्ली की जीत में रेडर नवीन की अहम भूमिका

दबंग दिल्ली और टाइटंस के बीच मैच पहले हाफ के बाद 18-18 से बराबरी पर था। फिर दूसरे हाफ में भी कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में जोगिंदर नरवाल की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। दिल्ली की इस जीत में रेडर नवीन कुमार का अहम योगदान रहा और उन्होंने अकेले ही 25 अंक हासिल किए। रेडर रजनीश ने टाइटंस के लिए 20 अंक हासिल किए।

Corona: लियोनल मेसी की रिपोर्ट निगेटिव, फ्रांस लौटे, पीएसजी को राहत

पुणेरी पलटन की दूसरी जीत 

इससे पहले पुणेरी पलटन के युवाओं ने दमदार प्रदर्शन की बदौलत लीग के मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की। पुणे ने गुजरात जायंट्स को 33-26 से परास्त किया। मोहित गोयत ने पुणे टीमके लिए एक सुपर 10 (10 अंक) जुटाए। उन्हें ऑलराउंडर अस्लाम इनामदार (8 अंक) का पूरा साथ मिला जिससे टीम अंक तालिका में निचले स्थान से हटने में सफल रही। गुजरात का डिफेंस फिर विफल रहा। उसके लिए रेडर अजय कुमार (10 अंक) और राकेश एस (8 अंक) ने अंक जुटाए।

Australian Open 2022 में दोहरे मापदंड, कोरोना टीका नहीं लगा तो भारत के अमन को रोका, जोकोविच को इजाजत

दबंग दिल्ली शीर्ष पर 

Pro Kabaddi League-2021 की अंकतालिका में अभी दिल्ली अब 6 मैचों में 4 जीत और 2 टाई से कुल 26 अंक हो गए हैं जो टॉप पर कायम है जबकि टाइटंस इतने ही मैचों में 4 हार और 2 टाई से 10 अंकों के बाद 11वें नंबर पर है। पुणेरी पलटन 10 अंकों के साथ सबसे निचले स्थान पर है। गुजरात जायंट्स 6 मैचों में 1 जीत और 3 हार के बाद 14 अंको के साथ 8वें नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here