नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League 2021-22) के 8वें सीजन में आज यानी शुक्रवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मुकाबलें में जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्टन के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा, वहीं दूसरा और दिन का आखिरी मैच ठीक एक घंटे बाद यानी रात 8.30 खेला जाएगा।
Ind vs SA 2nd Test : जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया को शिकस्त देकर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास
बंगाल वॉरियर्स छठें पायदान पर तो हरियाणा स्टीलर्स सातवें पायदान पर
Pro kabaddi League 2021-22 की अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो बंगाल वॉरियर्स की टीम ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत और 3 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। कुल 16 अंकों के साथ बंगाल की टीम छठें पायदान पर है, वहीं हरियाणा की टीम 15 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। हरियाणा को 6 में से 2 में जीत मिली, 3 में हार मिली और एक मुकाबला टाई रहा।
Pro Kabaddi League2021 : जयपुर को शिकस्त देकर शीर्ष पर पहुंची बैंग्लुरू बुल्स
पुणेरी पल्टन अंतिम पायदान पर
दिन के दूसरे मुकाबले में आमने सामने होने वाली टीमों में से जयपुर पिंक पैंथर्स को एक दिन पहले ही बेंगलुरु बुल्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। जयपुर ने 6 में से सिर्फ 2 मैच में ही जीत दर्ज की है, जबकि 4 मैच गंवाए है। 13 अंकों के साथ जयपुर की टीम 10वें स्थान पर है, जबकि पुणेरी पल्टन 10 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है।
AFC Women’s Asian Cup में पहली बार होगा VAR का इस्तेमाल
आज इन टीमों में होगा घमासान
बंगाल वॉरियर्स टीम
मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित।
हरियाणा स्टीलर्स टीम
रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।
जयपुर पिंक पैंथर्स टीम
अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।
पुणेरी पलटन टीम
पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार।