Pro Kabaddi League 2021-22 :पटना पाइरेट्स के सामने यू मुंबा की चुनौती

0
564
Advertisement

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में मंगलवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। इसके बात दूसरे मैच में तेलुगू टाइटंस और  गुजरात जायंट्स के बीच कड़ी टक्कर होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा मैच ठीक एक घंटे बाद यानी रात 8.30 खेला जाएगा।

Pro Kabaddi League2021-22: जयपुर पिंक पैंथर्स ने दिल्‍ली के दबंगों को चखाया हार का स्‍वाद

29 अंकों के साथ पटना दूसरे स्थान पर 

Pro Kabaddi League की अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो अभी पटना की टीम 29 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर है। पटना ने 7 में से 5 मैच में जीत हासिल की, जबकि उसे एक हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला टाई रहा। वहीं यू मुंबा को 7 में से सिर्फ 3 मैचों में ही जीत मिली। एक हार का सामना करना पड़ा, जबकि 3 मैच टाई रहे। यू मुंबा 25 अंकों के साथ 5वें स्‍थान पर है।

 गोल्फर अनिर्बान और अदिति सहित दस और खिलाड़ी TOPS में शामिल

दूसरा मुकाबला 11वें और 12वें नंबर की टीमों के बीच होगा 

दिन का आखिरी मुकाबला पॉइंट टेबल की निचली 2 टीमों के बीच है। गुजरात 15 अंकों के साथ 11वें स्‍थान पर है। गुजरात को 7 में से एक मैच में ही जीत मिली जबकि 4 मैच गंवा दिए। 2 मुकाबले टाई रहे। तेलुगू 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सबसे निचले 12वें स्‍थान पर है। तेलुगू को पहली जीत की तलाश है। 7 में से 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। जबकि 2 मैच टाई रहे।

Australian Open Qualifiers: प्रजनेश कोलंबियाई खिलाड़ी को शिकस्त देकर दूसरे दौर में पहुंचे

पटना पायरेट्स की टीम 

मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर।

यू मुंबा की टीम 

फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज।

गुजरात जायंट्स टीम 

परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित।

तेलुगु टाइटंस टीम 

राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here