Pro Kabaddi League 2021-22 : बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को रौंदा, दिल्ली की इस सीजन की सबसे बड़ी हार

0
295

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) में बुधवार को बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को रौंदकर जीत हासिल की। बुल्स ने एक तरफा में मुकाबले में दिल्ली को 61-22 से शिकस्त दी। बुल्स के लिए पवन सेहरावत ने सबसे अधिक 27 अंक बनाए। इसके अलावा भारत ने भी 7 अंक का योगदान दिया। वहीं दिल्ली की ओर से आशु मलिक ने सबसे अधिक 6 अंक का योगदान दिया।

India Open Badminton Tournament में कोरोना का कहर, भारत के सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

बुल्स टीम ने अंकतालिका में लगाई लंबी छलांग 

इस जीत के साथ ही बुल्स की टीम पीकेएल पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है। बुल्स के 33 जबकि दिल्ली के 32 अंक हैं। वहीं 34 अंकों के साथ पटना पायरेट्स की टीम टॉप पर बनी हुई है।

Ind vs SA 3rd Test LIVE : तीसरे दिन कोहली और चेतेश्वर पुजारा से बड़ी उम्मीद

हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा के बीच मैत हुआ टाई 

Pro Kabaddi League 2021-22 के दूसरे मुकाबले में कप्तान विकास कंडोला के शानदार प्रदर्शन से हरियाणा स्टीलर्स ने पिछड़ने के बाद वापसी कर बुधवार को यहां यूपी योद्धा से 36-36 से टाई खेला। मैच में यूपी योद्धा ने बढ़त बना ली थी लेकिन हरियाणा ने वापसी करते हुए महत्वपूर्ण तीन अंक जुटाए। जो प्लेऑफ स्थान की दौड़ के लिये अहम होंगे। कंडोला ने 17 अंक जुटाए, वहीं दूसरी टीम के लिए सुरेंदर गिल ने 14 अंक हासिल किए।

Ind vs SA ODI Series 19 जनवरी से, वाशिंगटन सुंदर की जगह जयंत यादव टीम में शामिल

यूपी योद्धा छठे तो हरियाणा की टीम  आठवें नंबर पर 

पॉइंट टेबल में यूपी योद्धा 23 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज है। यूपी ने 9 में से 2 मुकाबले जीते हैं जबकि चार बार उसे हार का सामना करना पड़ा,वहीं तीन मुकाबले टाई रहे। दूसरी ओर हरियाणा ने अब तक 9 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 4 में उसे हार मिली है, जबकि 2 मैच टाई रहा है। टीम 23 अंक के साथ 8वें नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here