Pro Kabaddi League: पटना पायरेट्स 65 अंक के साथ पहले तो हरियाणा दूसरे स्थान पर

0
387

नई दिल्ली। प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मैच में मंगलवार को आशीष के हरफनमौला खेल की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 37-29 से परास्त कर दिया। आशीष ने तीन टैकल अंक के साथ कुल 16 अंक जुटाकर इस मैच को यादगार बना दिया। उन्हें कप्तान विकाश कंडोला का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने आठ 8 अंक हासिल किए।

Winter Olympics: फ्री स्टाइल स्कीइंग स्पर्धा में इलीना बनी सबसे कम उम्र की गोल्ड मेडलिस्ट 

रेडर मंजीत को नहीं मिला साथ 

इस जीत के बाद टीम Pro Kabaddi League की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। टीम के 18 मैचों में 58 अंक हो गए हैं। तमिल थलाइवाजकी टीम 17 मैचों में 45 अंक के साथ तालिका में 8वें पायदान पर है। इस मुकाबले में थलाइवाज के रेडर मंजीत ने 10 और अजिंक्या पंवार ने 8 अंक जुटाए, लेकिन उन्हें टीम की रक्षापंक्ति से अच्छा साथ नहीं मिला।

Ind vs WI 2nd ODI : कल वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

पटना ने 47-36 अंक से जीता मैच 

वहीं Pro Kabaddi League एक अन्य मुकाबले में पटना पायरेट्स ने यू मुंबा को 11 अंक से मात दी। पटना ने मुकाबला 47-36 अंक से जीता। पटना की ओर से सचिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 16 अंक बनाए। इसके अलावा गुमान सिंह ने भी 11 अंक का योगदान दिया।

ICC T20 WC 2022: महज एक घंटे में बिक गए भारत-पाकिस्तान मैच के सभी टिकट

पटना टॉप पर तो यू मुंबा छठे नंबर पर

यू मुंबा के अभिषेक सिंह ने 13 अंक बनाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलाव वी अजिथ ने भी 11 अंक बनाए। यह पटना की 17 मैचों में 12वीं जीत है. टीम ने अब तक सिर्फ 4 मुकाबले गंवाए हैं। एक मैच टाई रहा। टीम 65 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है। यू मुंबा की यह 17 मैचों में छठी हार है। टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5 मैच टाई रहे हैं। टीम 48 अंक के साथ छठे नंबर पर है। Pro Kabaddi League के मौजदा सीजन के सभी मुकाबले बिना फैंस के खेले जा रहे हैंय़ कोरोना के कारण यह फैसला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here