PKL Season 12: पिंक पैंथर्स की रोमांचक जीत, बंगाल वारियर्स को दी शिकस्त

401
PKL Season 12, Pink Panthers secure thrilling win, defeat Bengal Warriors, latest sports update
Advertisement

जयपुर। PKL Season 12 : एसएमएस इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL Season 12) के 39वें मुकाबले में पिंक पैंथर्स ने बंगाल वारियर्स को 45-41 के अंतर से मात दी। ये इस सीजन के 7 मुकाबलों में जयपुर की चौथी जीत थी। इस जीत के हीरो रहे नितिन (13) और समाधी (12)। वहीं बंगाल के लिए देवांक (16) ने सुपर-10 और आशीष (6) ने हाई-5 लगाया लेकिन टीम केा जीत नहीं दिला सके।

मैच के 18वें मिनट तक बंगाल सिर्फ चार अंक से पीछे थे। देवांक मैट पर नहीं थे और इस लिहाज से बंगाल के लिए मुश्किल के पल थे। वापसी की संभावना थी लेकिन अली समाधी ने चार अंक की रेड के साथ 45-41 के अंतर से जयपुर की जीत पक्की कर दी। एक समय ऐसा लगने लगा था कि बंगाल मैच में वापसी कर सकती है। लेकिन समाधी की रेड ने उसका काम तमाम कर प्रो कबड्डी लीग 2025 के सात मैचों में पांचवीं हार को मजबूर किया।

देवांक ने बनाया सबसे तेज 400 रेड प्वाइंट का रिकॉर्ड

देवांक ने आर्यन को आउट कर PKL Season 12 में सबसे तेज 400 रेड प्वाइंट लाने का रिकार्ड बनाया लेकिन नितिन ने मल्टीप्वाइंटर के साथ बंगाल की खुशी थोड़ी कम कर दी। अगली रेड पर वह हालांकि लपक लिए गए। समाधी ने हालांकि मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 3-3 कर दिया। इसके बाद देवांक ने दो अंक की रेड के साथ बंगाल को फिर आगे कर दिया। फिर समाधी का शिकार कर बंगाल ने लीड दोगुनी कर दी। जयपुर ने हालांकि सुपर टैकल की स्थिति में देवांक को लपक स्कोर 5-6 कर दिया।

आखिरी मिनिटों में जयपुर ने छीनी जीत

हाफटाइम तक जयपुर 24-18 से आगे थी। ब्रेक के बाद जयपुर ने आलआउट लेते हुए 27-19 की लीड ले ली। एक समय जयपुर को 32-25 की लीड मिली हुई थी। इस बीच बंगाल के डिफेंस ने समाधी का शिकार कर जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया।

आलइन के बाद देवांक ने तीन अंक लेकर 36-39 के स्कोर के साथ बंगाल को वापसी की राह पकड़ा दी। अगली रेड पर हालांकि वह लपक लिए गए। फिर समाधी ने चार अंक की रेड के साथ जयपुर की जीत पक्की कर दी। इसके बाद बंगाल की टीम जयपुर के काफी करीब आ गई थी लेकिन समाधी के चार अंक की रेड ने PKL Season 12 के इस मुकाबले में जयपुर को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

Share this…