जयपुर। क्रीड़ा भारती की जयपुर महानगर इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ आज यूनियन कबड्डी मैदान में हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा रहे। उन्होंने ही कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी और उपस्थित खिलाड़ियों के साथ मिलकर कबड्डी को वर्ष 2036 के ओलंपिक में शामिल कराने का संकल्प लिया।
PKL 2025: दबंग दिल्ली बनी चैम्पियन, फाइनल में पुणेरी पलटन को 30-28 से रौंदा
भारतीय संस्कृति का प्रतीक है कबड्डी — विवेकजी
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख विवेकजी ने कबड्डी को भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि कबड्डी केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह भारतीय जीवनदर्शन में निहित साहस, अनुशासन और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने खिलाड़ियों और स्वयंसेवकों को खेल के माध्यम से चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया।
Asia Cup ट्रॉफी आएगी भारत, BCCI ने नकवी को दी दो दिनों की मोहलत
अलग-अलग आयु वर्गों की 27 टीमों ने दिखाया दम
पहले दिन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की कुल 27 टीमों ने भाग लिया। इन टीमों को चार आयु वर्गों — 10 से 14 वर्ष, 14 से 19 वर्ष, 19 से 35 वर्ष और 35 वर्ष से ऊपर — में विभाजित किया गया था। दिनभर चली कबड्डी की रोमांचक स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दर्शकों ने जोश से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
PAK vs SA: द. अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने की सीरीज बराबर, बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड
कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि रहे उपस्थित
उद्घाटन समारोह में क्रीड़ा भारती के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह चौहान, प्रांत मंत्री कैलाश शर्मा, कबड्डी कोच एवं जयपुर महानगर अध्यक्ष राजनारायण शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गिरिराज, अशफाक, रामचंद्र कसाणा, निर्मलेश माथुर, प्रांत खेल केंद्र प्रमुख भीम सिंह, प्रांत मातृशक्ति प्रमुख डॉ. प्रतिभा सिंह रत्नू, प्रांत योग प्रमुख सत्यपाल सिंह, जयपुर महानगर उपाध्यक्ष रजनी शर्मा तथा महानगर सह मंत्री अर्जुन सिंह सहित कई खेलप्रेमी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
IND vs AUS : हेजलवुड की घातक गेंदबाजी से भारत ढेर, मेलबर्न टी-20 में रचा इतिहास
महिला और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की प्रतियोगिताएं कल
स्पर्धा का दूसरा दिन, 2 नवंबर, महिलाओं, वरिष्ठ खिलाड़ियों (35 वर्ष से ऊपर) और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के मुकाबलों को समर्पित रहेगा। समापन समारोह दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें जयपुर की माननीय सांसद मंजू शर्मा मुख्य अतिथि होंगी। वे विभिन्न वर्गों की विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित करेंगी।














































































