Grandiscacchi Cattolica International Open के  नारायणन बने चैंपियन

0
227
Advertisement

नई दिल्ली। ग्रैंडिस्काची कैटोलिका अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओपन (Grandiscacchi Cattolica International Open) का खिताब इस बार भारतीय ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन ने जीत लिया है। वहीं उनके हमवतन आर प्रज्ञाननंद दूसरे स्थान पर रहे। नारायणन और प्रज्ञाननंद सहित छह अन्य खिलाड़ियों के नौ दौर के बाद समान 6.5 अंक थे। बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर नारायणन ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

Lance Klusener होंगे जिम्बाब्वे के नए बल्लेबाजी कोेच

नारायणन का शानदार प्रदर्शन 

शीर्ष वरीयता प्राप्त नारायणन सभी 9 दौर जीतने में सफल रहे। उन्होंने नौवें और अंतिम दौर में इटली के पियरे लुइगी बासो के खिलाफ बाजी ड्रा खेली। उन्होंने कुल चार जीत और पांच ड्रा से 6.5 अंक हासिल किए। नारायणन ने इटली के एलेक्स डोबोलेट्टा, हमवतन अक्षत खम्पारिया, जोबाओवा बादुर (जॉर्जिया) और बेलारूस के सर्गेई अजारोव के खिलाफ जीत दर्ज की।

IND vs SL: दूसरे टेस्ट मैच में Axar Patel को मौका, कुलदीप टीम से बहार

प्रज्ञाननंद ने भी चार जीत दर्ज की 

प्रज्ञाननंद ने भी चार जीत और पांच ड्रॉ के साथ अपने अभियान का अंत किया। उन्होंने सौत नर्गलियेव (कजाकिस्तान), निकोलस वाचिंजर (जर्मनी), लुकास वान फॉरेस्ट (नीदरलैंड) और मेरुअर्ट कमलिदेनोवा (कजाकिस्तान) पर जीत दर्ज की। प्रज्ञाननंद ने अंतिम दौर में इटली के लोरेंजो लोडिसी के साथ अंक बांटे। भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर प्रणव आनंद ने छह अंकों के साथ नौवां स्थान हासिल किया, जबकि एक अन्य भारतीय अक्षत खम्पारिया इतने ही अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहे।

IPL 2022: न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ियों का नीदरलैंड के विरुद्ध सीरीज खेलने से इंकार

खेल मंत्रालय ने विदेश जाने के बनाए गए कड़े नियम

खेल मंत्रालय ने टीम के मैनेजर के नाम पर विदेश की सैर बंद कर दी है। मंत्रालय ने सभी खेल संघों को स्पष्ट कर दिया है अब विदेश में होने वाले टूर्नामेंटों में सिर्फ पूर्व खिलाड़ी और तकनीकी अधिकारी ही जा सकेंगे। मंत्रालय ऐसे मैनेजरों का खर्च भी वहन करेगा।

मैनेजर बनाए जाने के नियम किए कठोर 

खेल संघों की ओर से किसी को भी टीम के साथ मैनेजर बनाकर भेजने की घटनाओं के बाद खेल मंत्रालय ने मैनेजरों का खर्च उठाना बंद कर दिया था, लेकिन अब उसने नए नियमों के साथ टीम मैनेजरों का खर्च उठाना तय कर लिया है। हालांकि इसके लिए मंत्रालय ने ऐसे कड़े नियम बना दिए हैं जिससे कोई भी खेल संघ टीम के साथ खिलाड़ी पृष्ठभूमि के अलावा अन्य किसी को मैनेजर बनाकर नहीं भेज सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here