Paris Olympics क्वालिफिकेशन के लिए आमने-सामने होंगे भारत के दो गोल्ड मैडलिस्ट

0
5253
Jeremy lalrinnunga, Achinta sheuli CWG 2022 gold medalists India Paris Olympics qualification

Paris Olympics वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भार वर्ग में भिड़ेंगे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दो स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली

नई दिल्ली। Paris Olympics : हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग में भारत को दो नए सुपर स्टार मिले। जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने भारत के लिए दो गोल्ड मैडल जीतकर सनसनी फैला दी थी। लेकिन अब ये दोनों ही वेटलिफ्टर Paris Olympics 2024 में भारत को अलग-अलग पदक दिलाने की जगह क्वालिफिकेशन के लिए आपस में भिड़ेंगे। इसका मतलब है कि दोनों में से जो जीतेगा, उसे ही पेरिस ओलंपिक के 73 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

IND vs ZIM: भारतीय टीम जम्बाब्वे रवाना, एयरपोर्ट पर बोले वरुण धवन ‘बेस्ट ऑफ लक’

क्यों होगी जेरेमी और अचिंता की भिड़ंत

दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में 19 वर्षीय जेरेमी ने 67 किग्रा वर्ग में और कोलकाता के अचिंता शेउली ने 73 किग्रा वर्ग में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता था। अब Paris Olympics 2024 में 67 किग्रा वर्ग को शामिल ही नहीं किया गया है। ऐसे में इस भार वर्ग के कॉमनवेल्थ गोल्ड मैडलिस्ट जेरेमी ने अपने भार वर्ग को 67 किग्रा से बढ़ा कर 73 किग्रा करने का निर्णय लिया है। इसी 73 किलोग्राम भार वर्ग में अचिंता शेउली पहले से ही वेटलिफ्टिंग करते हैं। अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (IWF) के मुताबिक ओलंपिक के एक भार वर्ग में दोनों में से कोई एक ही एथलीट प्रतिस्पर्धा कर सकता है क्योंकि फेडरेशन की ओलंपिक क्वालिफिकेशन रैंकिंग एक देश से एक भार वर्ग में एक ही खिलाड़ी की अनुमति देती है।

PV Sindhu चोटिल, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी

Paris Olympics में इन भार वर्गों में होंगे मुकाबले

Paris Olympics 2024 में कुल 10 अलग-अलग (प्रत्येक जेंडर के लिए पांच) भार वर्ग में एथलीट पदकों के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे। पुरुष वेटलिफ्टर 61 किग्रा, 73 किग्रा, 89 किग्रा, 102 किग्रा, $102 किग्रा में जबकि महिला एथलीट 49 किग्रा, 59 किग्रा, 71 किग्रा, 81 किग्रा, $81 किग्रा कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करेंगे। IWF रैंकिंग नवंबर-दिसंबर में कोलंबिया में विश्व चैंपियनशिप 2022 से शुरू होने वाली छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं के परिणामों पर आधारित होगी।

US Open : कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने पर यूएस ओपन से भी बाहर हुए जोकोविच

अगले सप्ताह से अभ्यास शुरू करेंगे जेरेमी

जेरेमी अगले सप्ताह से 73 किग्रा वर्ग में अभ्यास शुरू करेंगे। राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग कोच विजय शर्मा ने दोनों एथलीटों को 73 किग्रा वर्ग में ही प्रतिस्पर्धा कराने की बात की है क्योंकि 73 के बाद अगला भार वर्ग 89 किग्रा है। जिस तक पहुंचना और मैडल लेवर का अभ्यास करना अब संभव नहीं है। ऐसे में विजय शर्मा का कहना है कि दोनों को एक वर्ग में रखना ही एकमात्र विकल्प है। दोनों बेहतरीन एथलीट हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे।

Ballon d’Or Awards: 18 साल में पहली बार ये खिलाड़ी लिस्ट से बाहर, रोनाल्डो फिर दौड़ में

जेरेमी के लिए कड़ी होगी चुनौती

जेरेमी के लिए 73 किग्रा में प्रतिस्पर्धा करना एक कड़ी चुनौती होगी क्योंकि शेउली के नाम पहले से ही इस भार वर्ग में (316 किग्रा) राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज है, जबकि क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 173 किग्रा का भार उठाया है। दूसरी ओर जेरेमी का 67 किग्रा में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 306 किग्रा है ऐसे में आगे के लिए उनकी राह चुनौतीपूर्ण रहने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here