जयपुर। Janaki Devi Ninja Academy: एक ही जगह अगर बच्चों को सभी खेलों की प्रीमियम सुविधाएं उपलब्ध हों, तो यह उनके लिए एक बेहतरीन गिफ्ट से कम नहीं है। ऐसे ही शानदार फीचर्स लेकर राजधानी में शुरू होने जा रही है जानकी देवी निंजा एकेडमी (Janaki Devi Ninja Academy)। प्रताप नगर सेक्टर 19 स्थित जानकी देवी पब्लिक स्कूल परिसर में शुरू हो रही इस एकेडमी में क्रिकेट, स्केटिंग, बैडमिंटन और हॉकी से लेकर 15 से अधिक खेलों की ट्रेनिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन खेलों की सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से सज्जित यह जयपुर की पहली स्पोर्ट्स एकेडमी होगी।
Janaki Devi Ninja Academy के संचालक अमरदीप सिंह ने बताया की वर्तमान दौर में बच्चों में खेलों के प्रति जबर्दस्त क्रेज है। आवश्यक्ता है उन्हें बेहतरीन ट्रेनर्स की मदद से सभी तरह की ट्रेनिंग देने की। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए जानकी देवी निंजा एकेडमी की शुरूआत की जा रही है, जहां हर खेल के तजुर्बेकार कोच सभी जरूरी संसाधनों के साथ इन बच्चों को ट्रेनिंग देंगे। यहां आने वाले हर बच्चे को पर्सनली गाइड किया जाएगा। खेलों के हिसाब से बच्चों के अलग-अलग बैच बनाए जाएंगे।
एकेडमी की ओपनिंग कल
Janaki Devi Ninja Academy संचालक अमरदीप सिंह ने बताया कि जानकी देवी निंजा एकेडमी की ओपनिंग कल सुबह 11.30 बजे की जाएगी। जिसमें शिक्षा और खेल जगत की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। एकेडमी में ट्रेनर के तौर पर भी पूर्व खिलाड़ियों और कोच को अनुबंधित किया गया है।
Hardik Pandya: हार्दिक की ब्रांड वैल्यू में जबर्दस्त उछाल, करोड़ों में खेल रहा ये क्रिकेटर
इन खेलों की मिलेगी ट्रेनिंग– क्रिकेट, स्केटिंग, बैटमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबाल, हॉकी, आर्चरी, तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, शूटिंग, बॉलीबॉल, मार्शलार्ट, रेसलिंग, टेबल टेनिस, योग एवं एरियल योगा।