ISSF Shooting World Cup: विवाद के बाद हंगरी बाहर, अब भारत और अमेरिका के बीच फाइनल

0
843
Advertisement

ISSF Shooting World Cup: 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मेन्स टीम इवेंट में आपस में भिड़े हंगरी के शूटर्स

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे ISSF Shooting World Cup में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मेन्स टीम इवेंट के फाइनल से पहले हंगरी के खिलाड़ियों के बीच बंदूक को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद ज्यूरी ने हंगरी टीम को डिस्क्वालिफाई कर दिया। हंगरी के हट जाने के बाद स्वर्ण पदक के लिए होने वाला यह मुकाबला अब भारत और तीसरे नंबर की टीम अमेरिका के बीच शुक्रवार को होगा।

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में खेलेंगे पहलवान Narsingh Yadav

राइफल को लेकर शिकायत थी 

गौरतलब है कि हंगरी की टीम में शामिल स्टार राइफलमैन इस्तवान पेनी को अपने ही देश के दूसरे खिलाड़ी पीटर सिडी की राइफल को लेकर शिकायत थी। इवेंट से पहले भी दोनों खिलाड़ियों के बीच इसी को लेकर बहस हुई। कॉम्पिटिशन मैनेजर पवन सिंह के अनुसार, भारतीय टीम पहुंच गई थी, लेकिन हंगरी के 3 में से सिर्फ 2 शूटर पहुंचे। इसके बाद ISSF Shooting World Cup में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मेन्स टीम इवेंट के फ़ाइनल के लिए हंगरी को डिस्क्वालिफाई कर अमेरिका को प्रमोट कर दिया।

Tokyo Olympics : 121 दिन में जापान के 47 शहरों से गुजरेगी टॉर्च रिले

भारतीय टीम ने जीता गोल्ड

ISSF Shooting World Cup के 7वें दिन 25 मीटर पिस्टल वुमन्स टीम इवेंट में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता। टीम इंडिया ने फाइनल में पोलैंड को 17-7 से हराया। भारतीय टीम में चिंकी यादव, राही सरनोबत और मनु भाकर शामिल थीं। चिंकी का यह दूसरा गोल्ड है। इससे पहले वह 25मी पिस्टल वुमन्स इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड जीत चुकी हैं। वहीं, मनु का यह तीसरा गोल्ड है। इससे पहले वह 10 मीटर एयर पिस्टल वुमन्स टीम इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

IPL 2021: इस खिलाड़ी को मिल सकती है दिल्ली कैपिटल्स की कमान

भारत अभी तालिका में शीर्ष पर 

ISSF Shooting World Cup में भारत ने अब तक 10 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 21 मेडल जीतकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं, USA 3 स्वर्ण, 2 रजत और 1कांस्य पदक के साथ दूसरे नंबर और डेनमार्क 2 स्वर्ण और 1 ब्रॉन्ज के साथ तीसरे नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here