ISSF Shooting World Cup: ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने भारत को दिलाया 8वां गोल्ड

0
810
Advertisement

नई दिल्ली। दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज मे जारी ISSF Shooting World Cup में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। युवा निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने बुधवार को 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट का गोल्ड मेडल जीता। भोपाल के ऐश्वर्य ने 462.5 शॉट के साथ पहला स्थान हासिल किया। और मेजबान देश का शीर्ष पर स्थान मजबूत किया।

Leander Paes ने शुरू की Tokyo Olympics की तैयारियां

भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक जीते 8 गोल्ड 

ऐश्वर्या ने फाइनल में हंगरी के स्टार राइफल निशानेबाज इस्तवान पेनी (461.6) और डेनमार्क के स्टेफेन ओलसेन (450.9) को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की। यह भारत का शूटिंग वल्र्ड कप में आठवां गोल्ड मेडल है। फाइनल में भारत की तरफ से ओलंपियन संजीव राजपूत और नीरज कुमार ने भी क्वालीफाई किया था लेकिन वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके और क्रमशः छठे और आठवें स्थान पर रहे।

Boxing : कोच ने लात मारी, बाॅक्सर्स ने खेल मंत्री से की शिकायत

टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं ऐश्वर्य

ऐश्वर्य ने शानदार शुरुआत करते हुए कुछ समय तक बढ़त भी बनाए रखी। उन्होंने स्टैंडिंग एलिमिनेशन चरण में 10.4, 10.5 और 10.3 अंक जुटाकर वापसी की। ऐश्वर्य पूर्व में ही टोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 2019 में एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में कांस्य पदक जीतकर भारत को ओलंपिक कोटा दिलाया था।

ISSF Shooting World Cup: स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को गोल्ड

तीन दिन पहले जीता था रजत पदक 

शूटिंग विश्व कप में ऐश्वर्य ने तीन दिन पहले दीपक कुमार और पंकज कुमार के साथ मिलकर पुरूष टीम एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक भी हांसिल किया था। क्वालीफिकेशन राउंड में संजीव राजपूत 1172 अंक लेकर टाॅप पर थे जबकि ऐश्वर्य और नीरज कुमार के बराबर 1165 अंक थे।

फाइनल में सबसे आगे रहे ऐश्वर्य

फाइनल में जगह बनाने वाले अन्य निशानेबाजों में जुहो कुर्की (फिनलैंड), इस्तवान पेनी, जान लोचबिहलर (स्विट्जरलैंड), ऐक्सी लेप्पा (फिनलैंड) और ओलसेन थे। फाइनल 45 शॉट का मुकाबला होता है जिसमें , प्रोन, नीलिंग और स्टैडिंग की तीन सीरीज होती है। ऐश्वर्य नीलिंग पोजिशन में 155.0 अंक से फाइनल में सबसे आगे थे जबकि प्रोन में 310.5 अंक से ओलसेन (311.4) के पीछे और पेनी (309.5) से आगे दूसरे स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here