ISSF Shooting World Cup: पदक तालिका में टॉप पर रहा भारत, आखिरी दिन जीता सिल्वर

0
362
ISSF Shooting World Cup 2022 India topped the medal tally including 5 gold, won silver on the last day

नई दिल्ली। ISSF Shooting World Cup: आईएसएसएफ वर्ल्ड कप चांगवोन 2022 के आखिरी दिन भारतीय पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और समीर की भारतीय टीम ने सिल्वर पदक जीता। भारत विश्व कप के इस चरण में 5 गोल्ड, छह सिल्वर और चार ब्रॉन्ज के साथ मैडल टैली में टॉप पर रहा। दक्षिण कोरिया ने आखिरी दिन सिर्फ एक कांस्य पदक जीता और चार स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया।

SL vs PAK 1st Test: शाफ़िक के शतक से जीता Pakistan, श्रीलंका को 4 विकेट से दी मात

भारतीय तिकड़ी ने क्वालिफिकेशन के दो राउंड के बाद फाइनल में जगह बनाई। पहले राउंड में 872 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और दूसरे राउंड में 578 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रही। लेकिन ISSF Shooting World Cup के इस इवेंट के फाइनल में भारतीय निशानेबाजी टीम को चेक रिपब्लिक के मार्टिन पोधरास्की, टॉमस तेहान और मातेज रामपुला के खिलाफ मुकाबले में 17-15 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकिं भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 10-2 की बढ़त बना ली थी। लेकिन चेक रिपब्लिक की अनुभवी तिकड़ी ने शानदार वापसी करते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया

Commonwealth Games: पीएम मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला, कहा-कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में।

मिश्रित टीम स्कीट इवेंट में फार्म में चल रहे मैराज अहमद खान और जहरा मुफद्दल दीसावाला 17 टीमों में से 138/150 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहे। इस साल यह दूसरी बार है जब भारतीय निशानेबाजी टीम ISSF Shooting World Cup पदक तालिका में टॉप पर रही है। भारत काहिरा में वर्ल्ड कप में 4 गोल्ड मैडल्स के साथ पहले स्थान पर रहा था।

Commonwealth Games 2022: भारत-पाकिस्तान टी20 मैच सबसे हॉट, अब तक 12 लाख टिकट बिके

ISSF Shooting World Cup: ये रहे भारत के पदक विजेता

1. अर्जुन बबुता – स्वर्ण – पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल

2. शाहू तुषार माने/मेहुली घोष – स्वर्ण – 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम

3. पृथ्वीराज तोंडईमन, विवान कपूर और भौनीश मेंदीरत्ता – रजत – पुरुषों की ट्रैप टीम

4. शिव नरवाल और पलक – कांस्य – 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम

5. अर्जुन बाबुता, शाहू तुषार माने और पार्थ मखीजा – स्वर्ण – पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम

6. एवेनिल वलारिवन, रमिता और मेहुली घोष – रजत – महिला राइफल टीम

7. शिव नरवाल, नवीन, सागर डांगी – रजत – पुरुषों की पिस्टल टीम

Commonwealth Games से पहले भारत को झटका, स्प्रिंटर धनलक्ष्मी डोपिंग में फंसी !!

8. रिदम सांगवान, युविका तोमर और पलक- रजत- महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम

9. ऐश्वर्य प्रताप सिंह – स्वर्ण – पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी

10. अंजुम मौदगिल – कांस्य – महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3पी

11. चैन सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, संजीव राजपूत – रजत – पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी टीम

12. मैराज अहमद खान – स्वर्ण – पुरुषों की स्कीट

13. अंजुम मौदगिल, सिफ्ट कौर समरा और आशी चौकसे – कांस्य – महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3पी टीम

14. अनीश भानवाला, रिदम सांगवान – कांस्य – 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम

15. अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और समीर – रजत – पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here