ISSF Shooting World Cup: अनीश और रिदम ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जीता कांस्य

0
425
ISSF Shooting World Cup 2022 Anish and Rhythm Duo win bronze in 25m rapid fire pistol for india

नई दिल्ली। ISSF Shooting World Cup: दक्षिण कोरिया के चांगवोन में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में मंगलवार को अनीश भानवाला और दिम सांगवान की जोड़ी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता। इंडियन शूटर्स ने चेक रिपब्लिक की अन्ना डेडोवा और मार्टिन पोधरास्की को 16-12 से हराकर विश्व कप चांगवोन 2022 में देश के लिए 14वां पदक हासिल किया।

ENG vs SA 1st ODI: डुसेन के शतक से जीता South Africa, England को 62 रन से हराया

इस साल अनीश और रिदम का यह दूसरा ISSF Shooting World Cup पदक है। इससे पहले दोनों निशानेबाजों ने मार्च में काहिरा में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

Taipei open 2022: साइना नेहवाल ने नाम वापस लिया, ईशान-तनीषा की जोड़ी ने दूसरे राउंड में

इससे पहले विजयवीर सिद्धू और सिमरतप्रीत कौर की भारतीय जोड़ी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट के क्वालीफाइंग दौर में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि इससे पहले सोमवार को दूसरे क्वालीफाइंग चरण में वह अंतिम स्थान पर रहे थे और पदक दौर से चूक गए थे। इसी तरह संजीव राजपूत-अंजुम मौदगिल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर-आशी चौकसी की टीम भी पदक की दौड़ से बाहर हो गई। 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग इवेंट के क्वालिफिकेशन के दूसरे चरण में वह क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहे।

ISSF Shooting World Cup: 5 गोल्ड के साथ भारत पदक तालिका में टॉप पर

भारत इस विश्व कप में 5 गोल्ड मैडल, 5 ही सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मैडल्स के दम पर पदक तालिका में टॉप पर बना हुआ है। जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद दक्षिण कोरिया की टीम अभी तक 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here