ISSF Shooting World Cup: ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता दूसरा गोल्ड, अंजुम ने जीता ब्रॉन्ज

0
369
ISSF Shooting World Cup 2022 Aishwarya Pratap Singh wins second gold, Anjum moudgil wins bronze

नई दिल्ली। ISSF Shooting World Cup: साउथ कोरिया में आयोजित किये जा रहे ISSF Shooting World Cup में भारत के युवा निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पॉजीशन प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीत लिया है। वहीं, वुमेंस 50 मीटर राइफल थ्री पॉजीशन में अंजुम मुदगिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भारत की मनु भाकर का निशाना बहुत कम अंतर से मेडल से चूक गया। वह फाइनल राउंड में चौथे स्थान पर रहीं। शूटिंग के इस विश्व कप में भारत ने अब-तक कुल 10 मैडल जीत लिए है। जिसमें 4 गोल्ड सहित 4 सिल्वर तथा 2 ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं।

IND vs ENG 3rd ODI: 8 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

ऐश्वर्य ने जीता कड़ा मुकाबला

भारत की ओर से 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में कोटा स्थान प्राप्त करने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने ISSF Shooting World Cup में 50 मीटर राइफल थ्री पॉजीशन प्रतिस्पर्धा में हंगरी के जकान पेकलर को 16-12 से हराकर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। इस रोमांचक मुकाबले में जूनियर विश्व चैम्पियन ऐश्वर्य को जकान ने कड़ी टक्कर दी। फाइनल में जगह बनाने वाले ऐश्वर्य ने क्वालिफायर मुकाबले में भी 409.8 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। जिसमें जकान 406.7 के साथ में दूसरे स्थान पर थे। यह ऐश्वर्य का इस टूर्नामेंट में दूसरा गोल्ड मैडल है।

Singapore Open 2022: फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, 32 मिनट में जीता सेमीफाइनल

अंजुम ने गंवाया 5वां गोल्ड जीतने का मौका

2018 के विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए सिल्वर जीतने वाली अंजुम मुदगिल ने इस वर्ष ISSF Shooting World Cup में गोल्ड जीतने का मौका गंवा दिया है। वे 402.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल ही जीत पाईं। शूटिंग की दुनिया में सबसे मुश्किल कहे जाने वाले थ्री पॉजीशन इवेंट में 3 अलग-अलग तरीके से लक्ष्य पर निशाना लगाना होता है। जिसमें शूटर को पहले खडे़ होकर, फिर घुटनों पर बैठकर और आखिर में लेटकर निशाना भेदना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here