ISSF Junior World Cup: 33 पदकों के साथ मैडल टैली में टॉप पर रही टीम इंडिया

0
552
ISSF Junior World Cup 2022 Team India tops medal tally with 33 medals including 13 gold and 15 silver medals sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। ISSF Junior World Cup: जर्मनी के सुहल में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप (ISSF Junior World Cup) में भारतीय शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय शूटर्स ने गुरुवार को कुल 33 पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया। आखिरी दिन 50 मीटर राइफल प्रोन मिश्रित टीम इवेंट में भारत की सिफ्ट कौर सामरा और सूर्य प्रताप सिंह ने रजत पदक जीता। फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को पोलैंड से कड़े मुकाबले में 17-15 से हार का सामना करना पड़ा।

ISSF Junior World Cup में टीम इंडिया ने 13 गोल्ड और 15 सिल्वर के साथ कुल 33 पदक जीतकर पदक तालिका में टॉप पॉजिशन हांसिल की। भारत के बाद इटली, चार गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मैडल्स के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर रहा।

Thailand Open: पीवी सिंधु क्वाटर फाईनल में, श्रीकांत ने दिया वॉकओवर

इससे पहले बुधवार को भारत के अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और समीर ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में थाईलैंड के वास्टर वारकोर्न कोंगक्लांग, वाचिरावित फुआंगथोंग और थानाविट क्रुवांगकाव को 17-1 से हराया। सिमरनप्रीत कौर बराड़ और विजयवीर सिद्धू ने फाइनल में साथी भारतीयों अनीश भानवाला और तेजस्वनी को 17-9 से हराकर इसी स्पर्धा में मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीता।

गत वर्ष आयोजित ISSF Junior World Cup 2021 में भारत 43 पदक (17 स्वर्ण, 16 रजत और 10 कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर था।

ISSF Junior World Cup 2022 में भारत के पदक विजेता

गोल्ड मैडलिस्ट
  1. सिमरनप्रीत कौर बराड़ और विजयवीर सिद्धू – 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम
  2. अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और समीर – पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम
  3. मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान – महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम
  4. सिफ्ट कौर सामरा – महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत
  5. रिदम सांगवान – महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत
  6. रुद्राक्ष पाटिल, पार्थ मखीजा और उमामहेश मदिनेनी – पुरुषों की एयर राइफल टीम
  7. रुद्राक्ष पाटिल – पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत
  8. शिव नरवाल – पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत
  9. पलक – महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत\
  10. सौरभ चौधरी, शिवा नरवाल और सरबजोत सिंह – पुरुषों की एयर पिस्टल टीम
  11. ईशा सिंह-सौरभ चौधरी- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
  12. मनु भाकर, पलक और ईशा सिंह – महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम
  13. आर्य बोरसे, जीना खिट्टा और रमिता – महिला एयर राइफल टीम

सिल्वर मैडलिस्ट
  1. अनीश-तेजस्वनी- 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम
  2. पंकज मुखीजा और सिफ्ट कौर समरा – 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मिश्रित टीम
  3. शिवम डबास, पंकज मुखीजा, अविनाश यादव-पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम
  4. अनीश – व्यक्तिगत पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
  5. मनु भाकर – व्यक्तिगत महिला 25 मीटर पिस्टल
  6. शिवम डबास – व्यक्तिगत पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
  7. अभिनव शॉ – पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत
  8. रमिता – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत
  9. मनु भाकर – महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत
  10. पलक और सरबजोत सिंह- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
  11. रमिता और पार्थ मखीजा – 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम
  12. सिफ्ट कौर सामरा और सूर्य प्रताप सिंह – 50 मीटर राइफल प्रोन मिश्रित टीम प्रतियोगिता
  13. शार्दुल विहान, आर्य वंश त्यागी और विवान कपूर – मेन्स ट्रैप टीम
  14. सरबजोत सिंह – 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष व्यक्तिगत
  15. प्रीति रजक, सबीरा हैरिस और भव्य त्रिपाठी – महिला ट्रैप टीम

World Boxing Championship: Nikhat Zareen ने जीता गोल्ड, इस्तांबुल में लहराया तिरंगा

सिल्वर मैडलिस्ट
  1. परिनाज़ धालीवाल, दर्शना राठौर और अरीबा खान – महिला स्कीट टीम
  2. विजयवीर सिद्धू – पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल व्यक्तिगत
  3. नाम्या कपूर – महिला 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत
  4. निश्चल, आशी चौकसे, सिफ्ट कौर समरा – महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम
  5. आशी चौकसे – 50मी राइफल 3 पोजीशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here