ISSF Junior World Championships: भारत ने जीते 16 स्वर्ण समेत 40 मेडल, PM ने दी बधाई

0
789
ISSF Junior World Championships India won 40 medals including 16 gold, PM Modi congratulated

नई दिल्ली। ISSF Junior World Championships: पेरू के लीमा में आयोजित आईएसएसएफ चैंपियनशिप में भारत ने 16 गोल्ड मैडल सहित कुल 40 पदक हांसिलकर टॉप पर रहा। इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी टीम को बधाई दी है। चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारत ने 3 गोल्ड मैडल सहित 10 और मैडल जीते। पीएम ने ट्वीट कर कहा- हमारे शूटर्स को अद्भुत प्रदर्शन। पदक तालिका में हमारी टीम शीर्ष पर रही। भविष्य के लिए सभी शूटर्स को बधाई और शुभकामनाएं। इनकी कामयाबी देश के दूसरे शूटर्स को प्रेरित करेगी।

मनु भाकर ने जीते चार स्वर्ण पदक 

भारत की मनु भाकर ने ISSF Junior World Championships में चार स्वर्ण पदक जीते। वहीं, 14 साल की नामया कपूर ने भी अपने से अनुभवी शूटर्स को हैरान करते हुए 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता। भारत ने विश्व चैंपियनशिप में 16 स्वर्ण, 15 रजत और नौ कांस्य समेत 114 में से कुल 40 पदक जीते हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर अमेरिका रहा। उसने सात स्वर्ण, आठ रजत और छह ब्रॉन्ज समेत कुल 21 मेडल जीते। टोक्यो ओलंपिक के बाद से यह पहला मल्टी डिसिप्लिन शूटिंग इवेंट था। जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में करीब 32 देशों के 370 एथलीट ने हिस्सा लिया।

मानवी सोनी ने जीता सोना 

ISSF Junior World Championships में भारत की मावनी सोनी ने 105 का स्कोर करते हुए जूनियर डबल ट्रैप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने इस मुकाबले में हमवतन यशाया हाफिज कॉन्ट्रैक्टर को हराया। वहीं हिताशा कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। इस स्पर्धा में भारत के ही निशानेबाजों ने भाग लिया था। इसके अलावा पुरुष डबल ट्रैप इवेंट में विनय प्रताप सिंह चंद्रावत ने 120 का स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जबकि, रजत सहजप्रीत सिंह और कांस्य मयंक शौकीन जीतने में सफल रहे।

Badminton: Uber &Thomas Cup में साइना और चिराग-सात्विक पर रहेगा दारोमदार

मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत ने जीता सिल्वर

इससे पहले शुक्रवार को आयुषी पोद्दार और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मिश्रित टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर टूर्नामेंट में भारत का दबदबा कायम रखा। स्वर्ण पदक मुकाबले में आयुषी ने 17 का स्कोर किया। जो जर्मनी के मैक्स ब्राउन और अन्ना की जोड़ी के बाद दूसरे स्थान पर रहे।. जिसके बाद उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here