IOC ने भारतीय ओलंपिक संघ पर दी बैन की चेतावनी, कहा-दिसंबर तक करवाओ चुनाव

0
283
IOC threatens to ban Indian Olympic Association, said, conduct elections by December
Advertisement

नई दिल्ली। IOC: भारतीय फुटबॉल महासंघ पर फीफा द्वारा लगाए गए बैन का तूफान उठे अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि अब भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) पर भी बैन की तलवार लटक गई है। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने आईओए को साफ चेतावनी दे दी है कि अगर इस साल दिसंबर तक IOA ने अपने चुनाव नहीं करवाए तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। ऐसा होने पर भारतीय एथलीट Olympics सहित किसी भी इंटरनेशनल इवेंट में तिरंगे के तले नहीं खेल सकेंगे।

इसके अलावा International Olympic Committee (IOC) ने अगले साल मुंबई में होने वाले समिति के सत्र को भी भारत की जगह किसी दूसरे देश में आयोजित करने की चेतावनी दे दी है। आईओसी ने साफ कर दिया है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस साल दिसंबर तक अपने सारे विवाद समाप्त करे और नए सिरे से चुनाव करवाए। ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय ओलंपिक संघ पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

अंतरिम अध्यक्ष मानने से इनकार

दरअसल, IOC के कार्यकारी बोर्ड की बैठक गुरूवार को लुसान में आयोजित की गई थी। उसमें भारतीय ओलंपिक संघ से जुड़े मामलों पर चर्चा की गई। इस बैठक में आईओसी ने भारतीय ओलंपिक संघ के अंतरिम या कार्यवाहक अध्यक्ष को मानने से इनकार कर दिया और सारी शक्तियां महासचिव राजीव मेहता को सौंप दी। आईओसी ने साफ कर दिया कि सिर्फ निर्वाचित अध्यक्ष ही शक्तियों का निर्वहन कर सकता है। किसी अन्य एजेंसी अथवा सरकार द्वारा नियुक्त अंतरिम या कार्यवाहक अध्यक्ष को आईकोसी मान्यता नहीं देगी।

T20 World Cup: टीम इंडिया की घोषणा शीघ्र, ये खिलाड़ी हैं प्रबल दावेदार

IOC ने भारतीय ओलंपिक संघ को दिए ये निर्देश

IOC के निदेशक जेम्स मैक्लियोड की ओर से राजीव मेहता को लिखे गए पत्र में कहा गया कि बोर्ड की बैठक में भारतीय ओलंपिक संघ के मामलों की समीक्षा की गई और उसके आधार पर कठोर फैसले लिए गए हैं।

– अगर भारतीय ओलंपिक संघ ने दिसंबर में होने वाली आईओसी की अगली बोर्ड बैठक तक ओलंपिक चार्टर के अनुसार चुनाव नहीं कराए तो उसे हर हाल में निलंबित कर दिया जाएगा।

– साथ ही आईओसी से उसे मिलने वाली आर्थिक मदद भी रोक दी जाएगी।

– भारतीय ओलंपिक संघ को अपने चुनाव कराने और अन्य विवादित मुद्दों को सुलझाने के लिए अगले माह लुसान में सभी पक्षों के साथ बैठक करनी होगी। इस संबंध में IOC ने 27 सितंबर को लुसान में ही भारतीय ओलंपिक संघ के साथ संयुक्त बैठक रखी है। गौरतलब है कि आईओसी इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ को 2012-13 में भी प्रतिबंधित कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here