नई दिल्ली। केन्या के नैरोबी में आयोजित होने वाली विश्व एथलेटिक्स अंडर- 20 चैंपियनशिप 2021 (world athletics under-20 championships 2021) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने 28 सदस्यीय भारतीय टीम के नामों का ऐलान किया। कसारानी के मोई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित किए जार रहे इस जूनियर टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 21 अगस्त तक होगा। हालांकि कोरोना संबंधित प्रावधान यहां भी लागू होंगे और सभी इवेंट्स दर्शकों की गैर मौजूदगी में होंगे।
Tokyo Olympics: ‘पदकवीरों’ के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े, एयरपोर्ट से अशोका होटल तक उमड़ी भीड़
पूर्व दिग्गज धावक पीटी ऊषा की अध्यक्षता में बनी चयन समिति को टीम चयन का काम सौंपा गया था। स्मिति ने एएफआई को अपनी सूची सौंप दी है। जिसके अनुसार ग्लोबल ट्रैक एंड फील्ड इवेंट के लिए 17 लड़के और 11 लड़कियों का चुनाव किया गया है। इस चैंपियनशिप में लड़के 11 इवेंट में हिस्सा लेंगे, जबकि लड़कियां आठ इवेंट में हिस्सा लेंगी।
विश्व एथलेटिक्स अंडर- 20 चैंपियनशिप 2021 (world athletics under-20 championships 2021) में 120 से अधिक देशों के लगभग 1300 युवा एथलीट हिस्सा लेंगे। पूर्व में इस चैंपियनशिप ने कई दिग्गज भारतीय एथलीट्स को स्टार बनाया है। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपाड़ा को 2016 में विश्व जूनियार चैंपियनशिप का गोल्ड मैडल मिला था। जबकि स्प्रिंटर हिमा दास हिमा दास ने 2018 में 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया था। इसके साथ ही डिस्कस थ्रोअर सीमा अंतिल ने 2002 में कांस्य पदक जीता था।
Tokyo Olympics में भारत की जीत में इनका भी रहा प्रमुख रोल
world athletics under-20 championships 2021 में शामिल भारतीय एथलीट
पुरुष
नालुबोथु शनमुगा श्रीनिवास – 200 मीटर
अनु कुमार – 800 मी
सुनील जोलिया जिनाभाई – 3000 मीटर स्टीपलचेज़
तेजस अशोक शिरसे – 110 मीटर हर्डल
हरदीप और रोहन कांबले – 400 मीटर हर्डल
अमित – 10000 मीटर रेस वॉक
अमनदीप धालीवाल – शॉट पुट
कुंवर अजय सिंह राणा और जय कुमार द – जैवलिन थ्रो
विपिन कुमार – हैमर थ्रो
डोनाल्ड. एम – ट्रिपल जंप
भरत एस, कपिल, अब्दुल रजाक, सुमित चहल और नागार्जुन एस – 4*400 मीटर रिले
महिला
प्रिया एच मोहन और सुमी – 400 मीटर
पूजा- 800 मीटर और 1500 मीटर
अंकिता ध्यानी- 5000 मीटर
अगासरा और एन टोमी- 100 मीटर हर्डल
शैली सिंह- लॉन्ग जंप
बलजीत बाजवा – 10000 मीटर रेस वॉक
पायल वोहरा, दीपांशी और कुंजा रजिता – 4*400 मीटर रिले