Archery World Championships के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए दीपिका और अतानु

0
734

नई दिल्ली। अमेरिका के यांकटन में होने वाली 2021 तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप (Archery World Championships) के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि विश्व चैंपियनशिप में खेलने वाली टीम ओलंपिक टीम से खासी अलग होगी। क्योंकि टोक्यो में खेलने वाले भारत के टॉप 4 आर्चर इस चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर पाए हैं।

India vs England : भारत और इंग्लैंड पर ठोका जुर्माना, WTC प्वॉइंट्स भी काटे, जानिए वजह 

19 से 26 सितंबर तक यांकटन, साउथ डकोटा, यूएसए में होने वाली विश्व चैंपियनशिप (Archery World Championships) के लिए भारतीय टीम का चयन 4 और 5 अगस्त को हरियाणा के सोनीपत में हुए ट्रायल के आधार पर किया गया है। ओलंपियन अतानु दास, प्रवीण जाधव, तरूणदीप राय और दीपिका कुमारी ने भी जापान से वापस आकर ट्रायल में हिस्सा लिया। लेकिन वह टॉप 3 में जगह बनाने में असफल रहे।

नए चेहरे करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

विश्व चैपिंयनशिप में नए युवा तीरंदाज भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। कोमलिका बारी, रिद्धि फोर और अंकिता भकत ने ट्रॉयल में टॉप 3 स्थान सिक्योर किए। जबकि टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी चौथे स्थान पर रहीं। गौरतलब है कि हर कैटेगरी से केवल सर्वश्रेष्ठ तीन का चयन विश्व चैंपियनशिप के लिए किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Indian women’s cricket team की तैयारियां शुरू

पुरूष टीम में भी दिग्गजों को झटका

महिला टीम की तरह ही Archery World Championships के लिए चयनित पुरूष टीम में भी टोक्यो में खेलने वाले भारत के दिग्गज आर्चर जगह बनाने में असफल रहे। तरूणदीप राय ट्रॉयल में 9वें, अतानु दास 17वें और प्रवीण जाधव 20वें स्थान पर रहकर चैंपियनशिप की दावेदारी से बाहर हो गए। इनकी जगह आदित्य चौधरी, अतुल वर्मा आर पार्थ सालुंके को टीम में जगह दी गई है। छह रिकर्व और छह मिक्स्ड तीरंदाज वाले इस भारतीय दल की औसत आयु 20 वर्ष से कम है। वे विश्व चैंपियनशिप की 10 स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

सीनियर टीम में जूनियर शामिल

ट्रायल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व ओलंपियन संजीव सिंह ने न्यूज एजेंसी से कहा, “यह अच्छा संकेत है कि सीनियर टीम में अब जूनियर आ रहे हैं। वे ही देश का भविष्य हैं।“ दरअसल, भारतीय तीरंदाजों का टोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन बेहद ही साधारण रहा था और वह बिना कोई पदक जीते ही वापस लौट आएं। अपने तीसरे ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली दीपिका कुमारी ने पक्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया तो अतानु दास ने मेंस कैटेगरी में भारत की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप 16 में जगह बनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here