ISSF Shooting World Cup में नहीं खेलेंगे भारतीय शूटर्स

0
881
Indian shooters will not participate in ISSF Shooting World Cup Latest Sports News in Hindi

14 दिन के क्वारैंटाइन के कारण शूटर्स नहीं कर सकेंगे ISSF Shooting World Cup में अभ्यास

नई दिल्ली। भारत ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में होने वाले ISSF Shooting World Cup में खेलने से इनकार कर दिया है। भारत की तरफ से साफ कर दिया गया है कि भारतीय टीम Shooting World Cup में भाग नहीं लेने जा रही है। और इसका कारण बना है 14 दिन का क्वारैंटाइन नियम।

आईएसएसएफ सूत्रों का कहना है कि आईएसएसएफ Shooting World Cup में खेलने के लिए जाने वाली टीमों को 14 दिन के लिए अनिवार्य क्वारैंटाइन में रहना होगा। इस दौरान उन्हें अभ्यास करने का मौका भी नहीं मिल सकेगा। यही कारण है कि भारतीय निशानेबाजों को इस विश्व कप से दूर रखा गया है। गौरतलब है कि Shooting World Cup का आयोजन 16 से 27 अप्रेल तक किया जाएगा। तथा इसमें राइफल, पिस्टल और शाॅटगन से जुड़े इवेंट होंगे।

विकेटकीपर Naman Ojha ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

सूत्रों का कहना है कि अगर अप्रेल में Shooting World Cup के दौरान भारतीय शूटर्स अभ्यास से दूर रहेंगे। तो उनकी ओलंपिक की तैयारियों में खलल पड़ेगा। यही कारण है कि उन्हें वहां नहीं भेजा जा रहा है। दूसरी तरफ अगले तीन महीनों तक लगातार कई टूर्नामेंट आयोजित होने हैं। जहां शूटर्स के सामने क्वारैंटाइन जैसी समस्या नहीं होगी। लिहाजा उन्हें खेलने का मौका भी मिल सकेगा और वो अपना अभ्यास भी कर सकेंगे।

India vs England: Ashwin ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा

ओलंपिक से पहले होंगे ये टूर्नामेंट

दक्षिण कोरिया के चांगवोन में होने वाले ISSF Shooting World Cup के अलावा Tokyo Olympics से पहले कई टूर्नामेंट्स आयोजित होने हैं। अगले महीने 18 से 29 मार्च तक दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में संयुक्त विश्व कप होना है। इसके अलावा 22 फरवरी से 5 मार्च तक इजिप्ट के काहिरा में शाॅटगन विश्व कप खेला जाना है।

India vs England: GCA ने शुरू की तीसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री

इसके अलावा एनआरएआई ने 64वीं नेशनल चैंपियनशिप का भी ऐलान कर दिया है, जो 10 अप्रेल से आयोजित की जाएगी। टोक्यो ओलंपिक से पहले ही अजरबैजान के बाकू में जून में विश्व कप आयोजित किया जाएगा। भारत में 14 से 29 अप्रेल तक राइफल चैंपियनशिप भोपाल में आयोजित की जाएगी। जबकि पिस्टल चैंपियनशिप 11 से 29 अप्रेल तक और शाॅटगन चैंपियनशिप 10 से 24 अप्रेल तक दिल्ली में आयोजित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here