भारतीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने फ्रांस में जीता खिताब

0
478
Indian female Fencer Bhavani Devi won the title in France latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। Bhavani Devi: Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने फ्रांस में चार्लेलविले राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में महिला व्यक्तिगत साबरे वर्ग में खिताब जीता। भवानी ने इसके बारे में ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘फ्रांस में चार्लेलविले राष्ट्रीय टूर्नामेंट में महिलाओं के साबरे व्यक्तिगत वर्ग में जीत दर्ज की। कोच क्रिस्टियन बाउर, अर्नाड श्नाइडेर और सभी साथियों को धन्यवाद। सत्र की अच्छी शुरुआत के लिए बधाई।’

Tokyo Olympics में Bhavani Devi ने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी के खिलाफ अपना राउंड 64 का मुकाबला जीता था। हालांकि राउंड 32 में उन्हें कड़े मुकाबले में फ्रांस की मेनन ब्रुनेट के खिलाफ हार मिली थी। अब उनकी निगाह अगले साल होने वाले एशियाई खेलों पर है जिसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भवानी की विश्व में 50वीं रैँकिंग है और देश की श्रेष्ठ रैंकिंग की तलवारबाज हैं।

IND vs Pak 2021: पाकिस्तान से T20 World Cup मैच नहीं खेला तो भारत को होंगे ये बड़े नुकसान

उत्तराखंड ने जीती अंडर-19 वूमेन ट्रॉफी 

उत्तराखंड की टीम ने बीसीसीआई की अंडर 19 वुमेन क्रिकेट ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया है। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में उत्तराखंड ने मध्यप्रदेश को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम के लिए नीलम ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली।

टॉस जीतकर उत्तराखंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मध्यप्रदेश की टीम को अच्छी शुरूआत मिली। मजबूत नजर आ रही ओपनिंग साझेदारी को साक्षी ने नैनी को बोल्ड कर तोड़ा। इसके बाद तो विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। मध्यप्रदेश के महज चार बैटर ही दहाई की संख्या छू सके और पूरी टीम 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पूजा ने तीन विकेट, साक्षी, राघवी और ज्योति ने दो-दो जबकि मिनाक्षी ने एक विकेट लिया।

103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की सलामी जोड़ी फिर जल्द ही टूट गई। 19 रन के योग पर दो विकेट गिरने पर संघर्ष कर रही टीम के लिए एक बार फिर रामनगर की नीलम खेवनहार साबित हुईं और ज्योति के साथ टीम को जीत दिला दी। ज्योति ने नाबाद 26 रनों की पारी, जबकि नीलम ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here