Ball Badminton : भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम का चयन ट्रायल दिल्ली में संपन्न

146
Indian ball badminton team selection trials concluded in Delhi, latest sports news
Advertisement

जयपुर। Ball Badminton : भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम (पुरूष व महिला) के चयन के लिए दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता (ट्रायल) स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकासपुरी, दिल्ली में संपन्न हुई। ट्रायल में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 200 पुरुष व महिला Ball Badminton खिलाड़ियों ने भाग लिया।

राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव शौकत अली मंसूरी ने बताया कि चयन ट्रायल का आयोजन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं दिल्ली बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। चयन स्पर्धा के आधार पर चयनित पुरुष व महिला खिलाड़ी भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व भारत, नेपाल, मलेशिया और श्रीलंका में आयोजित होने वाली विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टेस्ट सीरीज में करेंगे।

IND vs AUS : भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज, पांचवा मैच बारिश के कारण रद्द

विधि मंत्री से की खिलाड़ियों ने मुलाकात

Ball Badminton चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने आज भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। विधि मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को आगामी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

ICC की बैठक में उठा एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा, मामला सुलझाने के लिए बनेगा पैनल

चयन ट्रॉयल के दौरान पदाधिकारी रहे उपस्थित

चयन प्रतियोगिता के अवसर पर भारतीय Ball Badminton  महासंघ के महासचिव वाई. राजा राव, संरक्षक जेपी व्यास, संयुक्त सचिव शौकत अली मंसूरी एवं गौरी शंकर, दिल्ली बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अनूप कुमार, कोषाध्यक्ष विजय गौर, चयन समिति के चेयरमैन वीरभद्र राव (तेलंगाना), सदस्य बाबू रेड्डी (कर्नाटक), चयन समिति सदस्य लक्ष्मीकांत शर्मा (राजस्थान) और गौरी शंकर (बिहार) उपस्थित रहे।

Indian ball badminton team selection trials concluded in Delhi, latest sports news

Share this…