Youth World Chess Championship में भारत के प्रणव और इलमपर्थी बने चौंपियन

0
355
India's Pranav and Ilamparthi wins titles in Youth World Chess Championship
Advertisement

नई दिल्ली। Youth World Chess Championship: चेस से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। भारत के प्रणव आनंद और एआर इलमपर्थी विश्व युवा चैस चैंपियनशिप की अंडर-16 और अंडर-14 कैटेगरी के नए चैंपियन बने हैं। चैंपियनशिप में टॉप सीड प्रणव आनंद दो दिन पहले ही भारत के 76वें ग्रैंडमास्टर घोषित किए गए थे। रोमानिया के ममाया में खेली जा रही Youth World Chess Championship में भारत के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Youth World Chess Championship में 11 दौर के बाद आनंद ने नौ अंक जुटाए और चैंपियनशिप अपने नाम की। वहअपने प्रतिद्वंद्वी से आधा अंक आगे रहे। जबकि आनंद के हमवतन दूसरी वरीयता प्राप्त एम प्राणेश आठ अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे। 11 दौर के मुकाबलों में प्रणव आनंद एक भी बाजी नहीं हारे। उन्होंने सात मैच जीते और चार ड्रॉ खेले। उन्होंने 11वां और अंतिम मैच फ्रांस के ड्रॉइन ऑगस्टिन से ड्रॉ खेला। ऑगस्टिन ने दसवें दौर में अर्मेनिया के एमिन ओहान्यन को हराया था। प्राणेश ने छह जीत और चार ड्रॉ खेले। छठे दौर में ओहान्यन से मिली हार से उनके खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

24 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, Hockey खिलाड़ी ललित होंगे डिप्टी एसपी, योगी सरकार का फैसला

नौ मैच जीते इलमपर्थी

आनंद की तरह Youth World Chess Championship की अंडर-14 कैटेगरी में भारत के ए आर इलमपर्थी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। इलमपर्थी ने 11 दौर के मुकाबले में कुल 9.5 अंक जुटाए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आधा अंक से आगे रहे। उन्होंने Youth World Chess Championship में कुल 9 मैच जीते, एक ड्रॉ खेला और यूक्रेन के अर्टेम बेरिन से चौथे दौर के मुकाबले में हार का सामना किया।

World Wrestling Championships 2022 से बाहर हुए ओलंपिक मैडलिस्ट रवि दहिया

अन्य भारतीय खिलाड़ियों के परिणाम

चैंपियनशिप में खेलने उतरे अन्य भारतीय खिलाड़ियों में ओपन अंडर-18 स्पर्धा में भारत के सोहन कमोत्रा 7 अंक लेकर 14वें स्थान पर रहे। एस हर्षद 6.5 अंक के साथ 24वें नंबर पर रहे। अंडर-14 लड़कियों में मृतिका मल्लिक 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर रहीं। अनुपम एस श्रीकुमार और एचजी प्रग्न्या क्रमश: सातवें व आठवें स्थान पर रहीं। अंडर-18 बालिका वर्ग में एस कनिष्का 7.5 अंक के साथ छठवें और रक्षिता रवि इतने ही अंक लेकर आठवें स्थान पर रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here