बैंकॉक। Women’s Snooker World Cup: भारत ने महिला स्नूकर विश्व कप (Women’s Snooker World Cup) का खिताब जीत लिया है। फाइनल में भारत ’ए’ ने इंग्लैंड ’ए’ को 4-3 (56-26, 67 (51)-27, 41-61, 27-52, 68 (34)-11, 55-64, 78-39) के अंतर से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम में शामिल अनरैंक खिलाड़ी अमी कमानी (Amee Kamani) और अनुपमा रामचंद्रन (Anupama Ramachandran) ने विश्व कप में बड़ी-बड़ी स्थापित खिलाड़ियों को मात दी। फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने 12 बार की विश्व चैंपियन रेने इवांस और मौजूदा विश्व नंबर चार रेबेका केना को मात देकर विश्व कप का खिताब भारत की झोली में डाला।
Snooker Update☑️
Victory for team 🇮🇳 at the Women’s Snooker World Cup, Bangkok
🇮🇳’s @KamaniAmee & Anupama Ramachandran
defeat 🇽🇪’s Reanne Evans & Rebecca Kenna 4-3 in the finals to achieve the feat!Congratulations champions 🎉🇮🇳 pic.twitter.com/4TcYUZRuDg
— SAI Media (@Media_SAI) February 28, 2023
Women’s Snooker World Cup जीतने के बाद अमी कमानी ने कहा, “यह आश्चर्यजनक लगता है क्योंकि मैंने 2011 में स्नूकर खेलना शुरू किया था और यह मेरा पहला विश्व खिताब है। यह जादू जैसा लगता है और मैंने जो भी मेहनत की है, आज उसका फल मिल गया है और यह तो बस शुरुआत है। मैं बस हर विश्व खिताब जीतना चाहती हूं। लेकिन अभी के लिए, मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं क्योंकि मैंने अपने देश भारत को गौरवान्वित किया है।
Sachin Tendulkar: वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा सचिन का स्टेच्यू, वनडे वर्ल्ड कप में होगा अनावरण
अनुपमा रामचंद्रन ने अपनी जीत के बारे में कहा, “मैं वास्तव में खुश हूं क्योंकि विश्व महिला स्नूकर के साथ यह मेरा पहला टूर्नामेंट है और पहले कुछ दिनों में मुझे टेबल के साथ तालमेल बिठाने में काफी मुश्किल हो रही थी, यह मेरे लिए बिल्कुल नया माहौल था लेकिन मैं बस चाहती थी कि टेबल पर मैं जो कर रही हूं उसका आनंद लूं। मैने तय किया था कि इस बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगी कि मैं जीतती हूं या हारती हूं। मैं शॉट दर शॉट जा रही थी और इससे वास्तव में मदद मिली। Women’s Snooker World Cup में मिली जीत के बाद अब कुछ कहने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं।“