नई दिल्ली। Independence Day 2021: देश आज अपना 75वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं। देश के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथलीटों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन का भी उल्लेख किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लाल किले पर मौजूद ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान तालियां बजवाकर किया।
पीएम मोदी ने देश के नाम संदेश देते हुए कहा, ओलंपिक में भारत की युवा पीढ़ी ने देश का नाम रोशन किया है। मैं आज देशवासियों से कहता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के सम्मान में कुछ पल तालियां बजाएं और उनका सम्मान करें।
टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में सात पदक जीते। जिनमें भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का स्वर्ण पदक भी शामिल है। यह भारत का ओलंपिक में अब तका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले साल 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते थे।
इन्हें भी पढ़ें :
World Youth Championships: महिलाओं के बाद भारतीय पुरुष तीरंदाजों ने भी जीता ‘गोल्ड’
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra बीमार, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव