नई दिल्ली। Track and Field: वारंगल में आयोजित 60वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर स्पर्धा की विजेता हरमिलन बैंस (Harmilan Bains) Track and Field की नई सनसनी बनकर उभरी हैं। हरमिलन ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए इस इवेंट में गोल्ड जीता। हालांकि चैंपियनशिप में दो गोल्ड जीतने वाली हरमिलन ने 4.05.39 मिनट का समय निकालते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप की योग्यता हांसिल करने से चूक गईं।
#NationalRecord Alert🚨
Harmilan Bains set the new 1500m National Record with a time of 4:05.39 at the 60th National Open Championship 2021, Warangal
She narrowly missed the 1500m qualification mark (4:04.20) for the World Championships 2022#Athletics #IndianSports pic.twitter.com/OUo328QCGl
— SAI Media (@Media_SAI) September 16, 2021
विरासत में मिली एथलेटिक्स
हरमिलन को एथलेटिक्स विरासत में मिली है। उनके पिता अमनदीप बैंस दक्षिण एशियाई खेलों में 1500 मीटर इवेंट में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। जबकि मां माधुरी 2002 एशियन गेम्स में 800 मीटर इवेंट में रजत पदक हांसिल कर चुकी हैं। एथलेटिक्स की बेसिक ट्रेनिंग हरमिलन को धर्मशाला स्थित साई सेंट में मिली।
19-year-old National Record broken by #Harmilan at #NOACwarangal today when she won the Women’s 1500m final with a time of 4:05.39
Sunita Rani had the previous record on her name with a time of 4:06.03 (2002, #Busan South Korea) pic.twitter.com/hkw3TPYlvA
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 16, 2021
सुनीता रानी का रिकॉर्ड तोड़ा
Track and Field इवेंट्स में हरमिलन ने 1500 मीटर में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुनीता रानी का रिकॉर्ड तोड़ा। सुनीता ने 2002 बुसान एशियन गेम्स में 4.06.03 मिनट का समय निकाला था। इस शानदार प्रदर्शन के बाद हरमिलन ने अब 2022 एशियन गेम्स को अपना टारगेट बना लिया है। उनका कहना है कि लक्ष् अब एशियन गेम्स में पदक जीतना है।
National Open Athletics Championship: आखिरी दिन इन खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मैडल
ओपन एथलेटिक्स में दो गोल्ड जीते
हरमिलन ने नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में दो गोल्ड मैडल जीते हैं। 1500 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड हांसिल करने वाली हरमिलन बैंस ने 800 मीटर रेस में भी गोल्ड मैडल जीता। इससे पहले पटियाला में इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी हरमिलन ने 800 मीटर का खिताब जीता था। इस सीजन में हरमिलन ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 8 रेस जीती हैं, जिनमें 5 रेस 1500 मीटर की और 3 रेस 800 मीटर की हैं।