लास वेगास। Free Style Chess : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा 750,000 डॉलर इनामी फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर के शीर्ष ब्रैकेट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। प्रज्ञानानंदा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को शिकस्त दी। उनके साथ ही भारत के अर्जुन एरिगैसी ने भी Free Style Chess के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
कार्लसन के लिए पिछले कुछ समय से भारतीय खिलाड़ियों से पार पाना मुश्किल रहा है। उन्हें कुछ सप्ताह पहले मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश ने भी हराया था जो इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे हैं। कार्लसन के खिलाफ 19 वर्षीय प्रज्ञानानंदा अपने पूरे रंग में थे। उन्होंने शुरू से ही अपने मोहरों को प्रभावी ढंग से तैनात किया। कार्लसन को कुछ मौके मिले, लेकिन प्रज्ञानानंदा ने कुछ शानदार चालों से उन्हें नाकाम कर दिया।
IND vs ENG: ‘बड़ा खतनाक है मैनचेस्टर’, चौथा टेस्ट जीतने के लिए बदलना होगा 90 साल का इतिहास
इस हार का कार्लसन पर इतना गहरा प्रभाव पड़ा कि वह अगले राउंड में वेस्ली सो के खिलाफ एक और गेम हार गए और चौथे स्थान के लिए हुए अंतिम टाईब्रेकर में अमेरिका के लेवोन अरोनियन ने उन्हें 2-0 से हराकर शीर्ष ब्रैकेट में खिताब की दौड़ से बाहर कर दिया। एरिगैसी दूसरे ग्रुप से टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय थे।
एरिगैसी को शुरुआत में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन बाद में उन्होंने लय हासिल करके अंतिम आठ में जगह बनाई। Free Style Chess के क्वार्टर फाइनल में प्रज्ञानानंदा का मुकाबला अमेरिका के फैबियानो कारूआना से होगा, जबकि एरिगैसी को अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से भिड़ना होगा।