नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने 567 दिन में अपना पहला मैच खेलते हुए 55वें सेकेंड में ही गोल करके वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग फुटबॉल (World Cup qualifying football ) मैच में कुवैत पर 3-0 से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के कारण 19 महीने के बाद वर्ल्ड कप एशियाई क्वालीफाइंग में अपना पहला मैच खेला और मैथ्यू लेकी ने एक मिनट से पहले ही टीम की तरफ से पहला गोल कर दिया।
Cricket : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित
ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों में यह पांचवीं जीत
जैकसन इर्विन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरा गोल किया, जबकि एडजिन हरस्टिक ने 66वें मिनट में तीसरा गोल दागा। ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह ग्रुप-बी में कुवैत और जोर्डन से पांच अंक आगे है। अभी तीन मैच बचे हुए हैं। दूसरे दौर के अन्य मैचों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ग्रुप जी में मलेशिया को 4-0 से शिकस्त दी। उसकी तरफ से अली माब्खोत ने दो गोल किए। वह अपने देश की तरफ से अब तक 73 गोल दाग चुके हैं।
Wrestling : Tokyo Olympic का कोटा हासिल कर चुका रेसलर डोप टेस्ट में फेल
ईरान ने हांगकांग को 3-1 से हराया
थाईलैंड और इंडोनेशिया का मैच 2-2 से बराबर छूटा। इससे यूएई ग्रुप में वियतनाम के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ग्रुप सी में अपने पिछले दो मैच गंवाने वाले ईरान ने हांगकांग को 3-1 से मात दी,जबकि बहरीन ने कंबोडिया को 8-0 से करारी शिकस्त दी। ग्रुप डी में फलस्तीनी टीम ने सिंगापुर को 4-0 से परास्त कर दिया।
Forbes : 229 करोड़ की कमाई के साथ विराट कोहली सूची में 59वें नंबर पर
अर्जेंटीना ने चिली से 1-1 से ड्रॉ खेला
अर्जेंटीना और चिली ने पिछले साल नवंबर के बाद अपने पहले वर्ल्ड कप फुटबॉल क्वालीफायर्स मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला। इस क्षेत्र में कोरोना महामारी के मामले बढ़ने के कारण यह मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेला गया। लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीनी टीम इस रिजल्ट से दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग तालिका में ब्राजील के बाद दूसरे स्थान पर बना हुई है। मेस्सी ने 24वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी थी। यह अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से मेस्सी का 72वां गोल है। अलेक्सिस सांचेज ने चिली को 35वें मिनट में बराबरी दिलाई।