Women’s Finalissima 2023: इंग्लैंड ने जीता अपना पहला खिताब, पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील को 4-2 से हराया

0
197
Women's Finalissima 2023 England won their first title, beating Brazil 4-2 in penalty shootout latest sports news in hindi
Pic Credit: @WEURO

लंदन। Women’s Finalissima 2023 में इंग्लैंड ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया है। लंदन के वेंबले स्टेडियम में आयोजित किया गया यह मुकाबला Women’s Finalissima का पहला संस्करण है। यह फाइनल मुकाबला दो महाद्वीपों यूरोप और दक्षीण अमेरिका के दो देशों की फुटबॉल टीमों के बीच खेला जाता है। जिसमें इन दोनों महाद्वीपों के सबसे बड़े टूर्नामेंटों की विजेता टीम आपस में भिड़ती नजर आती है।

यूरोप में आयोजित होने वाली UEFA Women’s Euro और दक्षीण अमेरिका में आयोजित होने वाली Copa América Femenina की विजेता टीम Women’s Finalissima में एक दूसरे के खिलाफ खेलती है। पिछले वर्ष UEFA Women’s Euro 2022 की विजेता इंग्लैंड की टीम थी। वहीं, Copa América Femenina 2022 की विजेता ब्राजील की महिला टीम थी।

IPL 2023: पंजाब किंग्स की बढ़ी टेंशन, अटक गया लिविंगस्टोन का मेडिकल क्लीयरेंस

पेनल्टी शुटआउट में हुई ब्राजील की हार

इंग्लैंड और ब्राजील के बीच हुए Women’s Finalissima मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर फुटबॉल प्रमियों को कभी ना भुलने वाली रात दी। दोनों टीमों के बीच मुकाबले के अंत तक कड़ा संघर्ष देखने को मिला। शुरुआत में मेजबान इंग्लैंड मेहमान टीम ब्राजील पर हावी होती नजर आ रही थी। मैच का पहला गोल इंग्लैंड की ओर से मिडफिल्डर एला टूने ने 23वें मिनट में दागा था।

उसके बाद ब्राजील की ओर से दूसरे हाफ में आखिरी के कुछ मिनट में मिटफिल्डर एंड्रेसा अल्वेस ने गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया। जिस कारण मैच को पेनल्टी शूटआउट की ओर ले जाना पड़ा। पेन्ल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की ओर से च्लोए केली, एलेक्स ग्रीनवुड, राहेल डेली, और जॉर्जिया स्टैनवे ने 1-1 गोल दागे थे। वहीं, ब्राजील की ओर से सिर्फ केरोलिन और एड्रियाना ने 2 गोल दागे थे।

Orleans Masters Badminton में राजावत का कमाल, टॉप सीड खिलाड़ी को किया बाहर

UEFA और CONMEBOL के समझौते पर होता है Finalissima

फरवरी 2020 को UEFA(यूरोपीय फुटबॉल संघ का संघ) और CONMEBOL(दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ) दोनों संगठनों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता किया। जिसमें दोनों महाद्विपों के देशों की टीमों के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के विजेता को सर्वश्रेष्ठ टीम होने का खिताब दिया जाता है। जिसे Artemio Franchi Cup या Finalissima भी कहते है। इस अंतरमहाद्वीपीय फाइनल को पुरुष और महिला दोनों के बीच खेला जाता है। पुरुष Finalissima 2022 में कोपा अमेरिका की चैम्पियन अर्जेंटीना ने यूरो कप चैम्पियन ईटली को 3-0 से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here