नई दिल्ली। अगले साल जनवरी-फरवरी में भारत में होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Women’s Asian Cup Football) के लिए इंडोनेशिया और डेब्यू कर रहे ईरान सहित पांच देशों ने क्वालीफाई कर लिया है। ताजिकिस्तान के दुशांबे में चल रहे क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के ग्रुप सी में इंडोनेशिया ने शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ ही वह पांचवीं बार टूर्नामेंट में जगह बनाई जबकि ईरान ने पहली बार क्वालीफाइंग में हिस्सा लेते हुए ग्रुप जी में शीर्ष स्थान हासिल किया।
FIFA WORLD CUP: मेसी और डी मारिया अर्जेंटीना की क्वालिफायर टीम में शामिल
वहीं, पूर्व चैंपियन थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और फिलीपींस ने भी 12 टीमों की इस शीर्ष महाद्वीपीय महिला प्रतियोगिता (Women’s Asian Cup Football) के लिए क्वालीफाई किया हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 1979 के बाद दूसरी बार भारत में हो रहा है। भारत को मेजबान होने के नाते डायरेक्ट क्वालीफिकेशन मिला है। भारत नौवीं बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले 2023 फीफा महिला विश्व कप के एशियाई क्वालीफिकेशन का अंतिम चरण भी होगा।
ICC Women’s ODI Rankings: दूसरे स्थान पर पहुंची झूलन गोस्वामी
अगले साल 20 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
Women’s Asian Cup Football का आयोजन मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में 20 जनवरी से छह फरवरी तक किया जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन पहले अहमदाबाद, भुवनेश्वर और नवी मुंबई में होना था लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए आयोजन स्थलों में बदलाव किया गया।
SAI: Tokyo Olympics-Paralympics के 5 खिलाड़ियों को समय से पहले प्रमोशन
ग्रुप ई में शीर्ष पर रही दक्षिण कोरिया की टीम 13वीं बार इस टूर्नामेंट (Women’s Asian Cup Football) में हिस्सा लेगी। टीम ने 2003 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। फिलीपींस ने ग्रुप एफ में शीर्ष पर रहते हुए 10वीं बार टूर्नामेंट में जगह बनाई। वर्ष 1983 के चैंपियन थाईलैंड ने ग्रुप एच में शीर्ष पर रहते हुए 17वीं बार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। तीन अन्य टीमें ग्रुप ए, बी और डी की विजेता होंगी। जापान, ऑस्ट्रेलिया और चीन 2018 में हुए पिछले टूर्नामेंट के क्रमश: विजेता, उप विजेता और तीसरे स्थान की टीम के रूप में पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।