वेन रूनी ने फुटबाॅल से लिया संन्यास, बतौर मैनेजर करेंगे काम

0
1217
Advertisement

लंदन। मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर वेन रूनी (Wayne Rooney) ने एक खिलाड़ी के तौर पर फुटबॉल से संन्यास ले लिया। वेन रूनी अब नई भूमिका में दिखाई देंगे। रिटायरमेंट के तुरंत बाद उन्हें सेकेंड टीयर टीम-डर्बी काउंटी का मैनेजर नियुक्त किया गया है। क्लब ने इसकी औपचारिक पुष्टि भी कर दी है। हालांकि 35 साल के रूनी नवंबर से ही क्लब से अंतरिम मैनेजर के तौर पर जुड़ चुके थे, लेकिन अब क्लब ने उनके साथ स्थाई रूप से ढाई साल का पूर्णकालिक अनुबंध कर लिया है। क्लब की तरफ से इस बात की पुष्टि होते ही रूनी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

रिटायरमेंट के ऐलान के बाद और क्लब से जुड़ते समय वेन रूनी (Wayne Rooney) ने कहा, डर्बी क्लब में शामिल लोगों और अपने प्रशंसकों को मैं वादा कर सकता हूं कि मैं और मेरा स्टाफ उन चीजों को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे जिसकी झलक मैंने पिछले 12 महीनों में इस क्लब के लिए देखी है।

स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में Athletic Bilbao

18 साल की उम्र में रूनी ने एवर्टन फुटबाॅल क्लब को छोड़कर मैनचेस्टर युनाइटेड को चुना था। इसके बाद अपने शिखर पर पहुंचने के बाद उन्होंने फिर एवर्टन से जुड़ने का फैसला किया। अपने क्लब करियर में वेन रूनी (Wayne Rooney) ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में अपनी टीम मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 183 गोल दागे थे। इतना ही नहीं रूनी एक क्लब के लिए प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी भी बने। हालांकि अब रूनी का रिकाॅर्ड टूट सकता है। वर्तमान में सर्जियो अगुएरो मैनचेस्टर सिटी के लिए 180 गोल दाग चुके हैं और रूनी के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं।

Australian Open 2021: मेलबर्न पहुंचे जोकोविच, नडाल, 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन

कैसा रहा Wayne Rooney का इंटरनेशनल करियर
लगभग 15 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में वेन रूनी ने इंग्लैंड की नेशनल टीम के लिए 120 मैचों में 53 गोल दागे। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल दागने वाले इंग्लिश फुटबॉलर भी बनें। वर्तमान खिलाड़ियों में 27 वर्षीय हैरी केन ने इंग्लैंड टीम के लिए 32 गोल दागे हैं। रूनी ने मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ पांच प्रीमियर लीग, एक एफए कप, तीन ईएफएल कप, चार एफए कम्युनिटी शील्ड, एक चैंपियंस लीग, एक यूरोपा लीग और एक फीफा क्लब विश्व कप जीता है। मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए कप्तान रहे Wayne Rooney टीम के लिए सबसे अधिक 253 गोल दागने वाले फुटबॉलर भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here