UEFA Europa League: सेविला ने मेनचेस्टर युनाइटेड को 3-0 से रौंदा, सेमाइफाइनल में जुवेंटस् से होगा सामना

0
170
UEFA Europa League Sevilla beat Manchester United 3-0, will face Juventus in the semi-finals latest sports news in hindi
Pic Credit: @EuropaLeague
Advertisement

स्पेन। UEFA Europa League के क्वाटर फाइनल मुकाबले के लेग-2 में Sevilla ने मेनचेस्टर युनाइटेड को 3-0 हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 6 बार चैम्पियन टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में जुवेंटस् से होगा। मेनचेस्टर के साथ लेग-1 में 2-2 से बराबरी करने बाद सेविला ने लेग-2 में कमाल प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं, दूसरी ओर सेमीफाइनज में रोमा और लीवरकुसेन एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। सिवेल के सामने सेमीफाइनल खेलने वाली जुवेंटस् ने क्वाटर फाइनल मुकाबले में र्स्पोटिंग को 2-1 हराया था।

Asian Games में हिस्सा नहीं लेंगी भारतीय क्रिकेट टीम, व्यस्थ कार्यक्रमों के चलते लिया निर्णय

नेसरी ने निभाई अहम भूमिका

UEFA Europa League के क्वाटर फाइनल में Sevilla और मेनचेस्टर के बीच लेग-1 में मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रहा था। लेकिन, लेग-2 में अपने घरेलू मैदान पर खेल रही सेविल के शानदार प्रर्दशन से उसने मेनचेस्टर को 3-0 से करारी शिकस्त दी। स्पेने के रेमन सांचेज़-पिज़जुआन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मोरोक्को के फुटबॉलर युसुफ एन-नेसरी ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच के 8वें मिनट तथा 81वें मिनट में गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी थी। इसके अलावा टीम की ओर से लोइक बाडे ने 47वें मिनट में दूसरा गोल दागा था। इससे पहले सेविल ने फेनरबैश को राउन्ड-16 में 2-1 से हराया था।

Kanni Thahryamal Trophy: माय ओन स्कूल और सेंट जेवियर ने जीते अपने मुकाबले

UEFA Europa League की सबसेे सफल टीम है सेविल

1971 से शुरु हुए UEFA Europa League में Sevilla सबसे सफल टीम है। उसने यह खिताब कुल 6 बार जीते है। सेविल ने अब-तक 6 फाइनल मुकाबलों में एक बार भी हार का सामना नहीं किया है। टीम ने साल 2006, 2007, 2014, 2015, 2016 और 2020 में यह खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में इंटर मिलान ने 1991, 1994 और 1998 में; लिवरपूल ने 1973, 1976 और 2001 में; जुवेंटस् ने 1977, 1990 और 1993 में तथा एटलिको मैड्रिड ने 2010, 2012 और 2018 में यह खिताब अपने नाम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here