नई दिल्ली। UEFA Champions League के सेमीफाइनल के पहले लेग में Manchester City ने Real Madrid को एक रोमांचक मैच में 4-3 से हरा दिया। इस हार के बावजूद रीयाल मैड्रिड के फाइनल में जाने की उम्मीदें अभी-भी जिंदा हैं। चैंपियन्स लीग के ग्रुप-ए में शामिल Manchester City इस समय 12 अंको के साथ में अपने ग्रुप में टॉप पर चल रही है। वहीं, ग्रुप-डी में शामिल Real Madrid 15 अंको के साथ में अपने ग्रुप में टॉप पर है।
Badminton Asia Championships: सात्विक-चिराग दूसरे दौर में, आज एक्शन में होंगे सिंधू, लक्ष्य
Manchester City की ओर से मैच के शुरुआत में ही दो शानदार गोल देखने को मिले थे। मैच के दूसरे मिनट में केविन डि ब्रूएन और 11वें मिनट में गैब्रियल जीसस ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद Real Madrid की ओर से मैच के 33वें मिनट में बेंजेमा के गोल से स्कोर 2-1 हुआ।
IPL 2022 Purple cap: टॉप पर युजवेंद्र चहल, दूसरे स्थान पर इस खिलाड़ी की एंट्री
मैच के दूसरे हाफ में Manchester City के फिल फोडेन ने 53वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 3-1 से फिर से आगे कर दिया था। लेकिन इसके 2 मिनट बाद ही Real Madrid के विनी जूनियर ने 55वें मिनट में गोल कर 3-2 से टीम का प्रेशर कम किया। इसके बाद मैच के 74वें मिनट में मैनचेस्टर के बर्नांडो सिल्वा ने शानदार गोल कर स्कोर को 4-2 और आगे कर दिया।
IPL 2022: जीत के साथ टॉप पर आना चाहेंगी Gujrat Titans और Sunrisers Hyderabad
करीम बेंजेमा ने मैच के आखिरी समय 82वें मिनट में पेनल्टी गोल कर 4-3 से टीम को एक बुरी हार से बचा लिया और अपनी टीम की उम्मीदों को जिन्दा रखा। अब देखना यह है कि, अगले सप्ताह होने वाले दूसरे राउंड के मैच में Real Madrid वापसी करेगा या नहीं। लेकिन इसके लिए उसे अपने प्रदर्शन में बेहद सुधार करना होगा।