नई दिल्ली। UEFA Champions League: लंदन के स्टेमफर्ड स्टेडियम में हुए Champions League के क्वार्टर-फाइनल के पहले लेग मुकाबले में रियल मैड्रिड ने चेल्सी को करीम बेंजेमा की हैट्रिक की मदद से 3-1 से हरा दिया। मैड्रिड की इस शानदार जीत में गोलकीपर थिबॉट कर्टोइस ने भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत पक्की की।
Hockey: रानी रामपाल की महिला टीम में वापसी, टीम की कमान सविता को
करीम बेंजेमा ने UEFA Champions League में लगातार दूसरा हैट्रिक गोल किया है। इससे पहले उन्होंने पेरिस सेंट-जर्मेन के खिलाफ भी हैट्रिक बनाई थी। करीम इस लीग में लगातार दो हैट्रिक गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले भी यह कारनामा क्रिस्टियानो रोनाल्डो कर चुके हैं।
IPL 2022: क्या पंत पड़ेंगे राहुल पर भारी, लखनऊ से आज भिड़ेगी दिल्ली
करीम ने मैच के 21 वें मिनट में अपने हेडर से मैच का पहला गोल कर अपनी टीम कोे 1-0 से आगे ला दिया। फिर इसके 3 मिनट बाद ही करीम ने एक ओर गोल कर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। चैल्सी की ओर से मैच के हाफ टाइम से पहले काई हैवर्ट्ज़ ने अपनी टीम के लिए पहला गोल कर स्कोर को 2-1 पर ला दिया।
IPL 2022 MI vs KKR: कमिंस ने ठोकी इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी, मुंबई की लगातार तीसरी हार
इसके बाद सबको ऐसा लग रहा था की अब चेल्सी मैच में वापसी कर लेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हाफ टाइम के ठीक 1 मिनट बाद ही करीम ने मैच में अपना तीसरा गोल कर टीम को 3-1 से आगे कर दिया और इस मैच को अपनी टीम की झोली में डाल दिया। करीम बेंजेमा इस समय जबर्दस्त फार्म में हैं। मैच के दौरान चेल्सी के डिफेंडर बेंजेमा को रोकने के लिए जूझते ही दिखाई दिए। जबकि मैड्रिड के डिफेंडरों ने चेल्सी के स्ट्राइकर्स को पूरी तरह बांधे रखा। इस बड़ी जीत से रियल के हौंसले बुलंद हैं, जो UEFA Champions League के अगले मैचों में विरोधी टीमों के लिए बड़ा खतरा है।