यांगून। U20 Women’s Asian Cup: भारतीय महिला अंडर 20 फुटबॉल टीम यांगून के थुवुन्ना स्टेडियम में महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर ग्रुप डी के अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में म्यांमार की टीम को 1-0 से हराने में कामयाब रही। इस जीत के साथ भारतीय महिला फुटबॉल टीम लगभग 2 दशक के बाद पहली बार एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई भी कर गई है। भारतीय महिला अंडर 20 टीम का क्वालीफायर राउंड में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है जिसमें वह आखिरी मैच में जीत के साथ ग्रुप-डी में 7 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है।
✨️AFC U20 WOMEN’S ASIAN CUP 2026 ✨️
12 Teams Confirmed for AFC U20 Women’s Asian Cup 2026
The stage is set! Here are the nations heading to Thailand 🇹🇭 from 1–18 April 2026:#AFC #WAU20 pic.twitter.com/MrAGqyUxAH
— ASEAN FOOTBALL (@theaseanball) August 11, 2025
पूजा के एकमात्र गोल ने दिलाई दी म्यांमार के खिलाफ जीत
म्यांमार के खिलाफ मुकाबले में भारतीय महिला अंडर-20 टीम को जीत दिलाने में पूजा के एकमात्र गोल ने अहम भूमिका निभाई। पूजा का ये गोल मुकाबले के 7वें मिनट में आया था। पहले हाफ के दौरान भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ था। इसके बाद दूसरे हाफ में म्यांमार टीम की तरफ से वापसी की कोशिश तो की गई लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। भारतीय महिला फुटबॉल अंडर-20 टीम ने इससे पहले U20 Women’s Asian Cup टूर्नामेंट में साल 2006 में क्वालीफाई किया था।
Asian Surfing Championships : भारत के रमेश बुधियाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास
थाईलैंड में साल 2026 में खेला जाएगा टूर्नामेंट
U20 Women’s Asian Cup फुटबॉल टूर्नामेंट साल 2026 में थाईलैंड की मेजबानी में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने भी जुलाई महीने में एएफसी महिला एशियाई कप 2026 के लिए अपनी जगह को पक्का किया था। भारतीय महिला अंडर 20 फुटबॉल टीम ने क्वालीफायर राउंड में इंडोनेशिया के साथ जहां गोलरहित ड्रॉ खेला था तो वहीं तुर्कमेनिस्तान को एकतरफा 7-0 से मात दी थी। अभी भारत के ग्रुप में शामिल म्यांमार के कुल चार अंक हैं और उसे तुर्कमेनिस्तान से मुकाबला खेलना बाकी है और उसमें यदि वह जीत हासिल भी करती है तो उसके अधिकतम 5 अंक हो सकते हैं।