Euro Cup के नॉकआउट में पहला मैच डेनमार्क और वेल्स के बीच टक्कर

0
711
Euro Cup First match of knockout between Denmark and Wales

नई दिल्ली। यूरो कप (Euro Cup) टूर्नामेंट के पिछले मैच में रूस को 4-1 से शिकस्त देकर नाकआउट में प्रवेश करने वाली डेनमार्क टीम का सामना वेल्स से होगा। इससे इतर वेल्स टीम के कोच राब पेज ने नाकआउट में जगह बनाने के बाद टीम में कुछ बदलाव किए और उसमें भी उन्हें सफलता मिली है। पिछले मैच में इटली से मिली हार के बाद वेल्स की टीम जीत की पटरी पर वापसी करने के लिए पूरा जोर लगा देगी।

Tokyo Olympic से पहले रूस में चोटिल हुए बजरंग पूनिया

वेल्स को अम्पाडु की कमी महसूस होगी 

वेल्स की टीम को इस मैच में अपने युवा खिलाड़ी एथन अम्पाडु की कमी अखरेगी, जिन्हें पिछले मैच में इटली के खिलाफ मैच में रेफरी ने फाउल करने पर सीधे रेड कार्ड दिखा दिया था। इसके साथ ही वह यूरो कप (Euro Cup) टूर्नामेंट में सीधे रेड कार्ड पाने वाले सबसे युवा ( 20 साल 279 दिन की उम्र) खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि निलंबन के चलते वह इस महत्वपूर्ण मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

…तो इस वजह से Wimbledon से बाहर हुई सिमोना हालेप

वेल्स की टीम नाकआउट से आगे जाने के लिए दिखाएंगी दमखम 

वेल्स के कप्तान गेरेथ बेल से वेल्स के प्रशंसको को काफी उम्मीदें होंगी। उन्होंने पिछले Euro Cup 2016 में 33 गोल दागे थे, जिसके चलते टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। और उसे पुर्तगाल के खिलाफ 0-2 से हारकर बाहर होना पड़ा था। ऐसे में एक बार फिर वेल्स की टीम नाकआउट से आगे जाने के लिए दमखम दिखाएंगी।

WTC के दूसरे एडिशन में टीम इंडिया का इन 6 टीमों से होगा मुकाबला

एरिक्सन की घटना बनी जीत की प्रेरणा

डेनमार्क की टीम क्रिस्टियन एरिक्सन की घटना के बाद से साइमन कजेर की कप्तानी वाली टीम में अधिक उत्साह दिखाई दे रहा है। उनके कोच कैस्पर हुलमंड ने इस बात को नाकआउट मैच से पहले स्वीकार भी किया। कैस्पर ने कहा, ‘मैं क्रिस्टियन के बारे में काफी कुछ सोचता हूं। वह अगले सत्र की वापसी पर नजर बनाए हुए हैं। उनका हमारे साथ ना होना काफी कचोटता है।’ वही डेनमार्क की टीम में स्ट्राइकर कीफर मूर की वापसी हो सकती है। जबकि एरिक्सन की जगह डेनमार्क के कोच कैस्पर हुलमंड के पास कई विकल्प अंतिम एकदश में शामिल करने के लिए मौजूद हैं। इस मैच की विजेता टीम 3 जुलाई को होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स और चेक गणराज्य के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से भिड़ेगी।

भारतीय गोल्फर उदयन माने खेल सकते हैं Tokyo Olympic

दमदार इटली की नजरें रिकार्ड पर

Euro Cup के तहत देर रात खेले जाने अन्य मुकाबले में लंदन के वेंबले स्टेडियम में इटली का सामना आस्टि्रया से होगा। पिछले 30 मैचों में जीत दर्ज करने वाली इटली के सामने आस्टि्रया की राह आसान नहीं होने वाली है। इटली की टीम काफी शानदार लय में चल रही है और उसने लीग चरण के तीनों मैचों में जीत हासिल की है, जबकि एक भी गोल नहीं खाया है। इस विजयी क्रम को जारी रखते हुए वह क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। वहीं आस्टि्रया की टीम पहली बार यूरो कप के नाकआउट मुकाबले में पहुंची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here